छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन जारी, प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे

यूआर कॉलेज रोसड़ा में छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 12 छात्रों ने नामजद भी का पर्चा दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 01:23 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन जारी, प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे
छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन जारी, प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे

समस्तीपुर । यूआर कॉलेज रोसड़ा में छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 12 छात्रों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। गुरुवार को निर्वाचित पदाधिकारी प्रधानाचार्य आनंद मोहन झा के समक्ष पर्चा दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए रवि प्रकाश शर्मा, महासचिव पद के लिए मोहम्मद इफ्तिखार, उपाध्यक्ष पद के लिए रामबाबू कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए लूसी कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर विवेक कुमार के अलावा काउंसिल मेंबर के लिए मो सीमाव, प्रवीण कुमार, आमिर आलम, मो. शाहरुख, मुरारी कुमार, मो बदरुल तथा मो अलाउद्दीन का नाम शामिल है। इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रो प्रवीण कुमार प्रभंजन ने बताया कि शुक्रवार तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगा। तत्पश्चात 24 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 25 नवम्बर को नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन के साथ एक दिसम्बर 2019 को मतदान कार्य और दो दिसम्बर को मतों की गणना एवं परिणामों की घोषणा किया जाना निर्धारित है। ताजपुर,संस: छात्र संघ चुनाव 2019-20 के नामांकन के प्रथम दिन डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, समस्तीपुर मे प्रधानाचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. फर्जाना बानो अजीमी एवं महाविद्यालय निर्वाचन प्रभारी श्री रजत शुभ्र दास के समक्ष छात्र संघ निर्वाचन 2019-20 के विभिन्न पदों पर छात्र छात्राओं ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अंकित कुमार,उपाध्यक्ष पद के लिए मो.इश्तेयाक ,सचिव पद के लिए रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए सपना कुमारी, काउंसिल मेंबर पद के लिए 1.नवजीत कुमार,2.जितेन्द्र कुमार,3.विकास कुमार,4.अमन आशीष ने अपना नामांकन प्रपत्र समर्थक और प्रस्तावक के साथ दाखिल किया।इसमें चुनाव संचालन समिति के डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.प्रभात रंजन कर्ण, डॉ.जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, श्री निशिकांत जायसवाल,डॉ.उदय कुमार, डॉ.हरिमोहन प्र.सिंह, डॉ.संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ.कुमारी सुषमा सरोज, श्री आशीष कुमार ठाकुर, डॉ.शहनाज आरा ,डॉ.हुसन आरा, यदुनाथ शरण यादव अजीत कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी