शहर में जल निकासी की नहीं की गई कोई ठोस व्यवस्था

समस्तीपुर। दलसिंहसराय नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जल निकासी की समस्या से लोग परेशान हैं। वार्ड में आवश्यकता के अनुरूप नालियों का निर्माण करा पाने में नगर पंचायत सक्षम नहीं दिख रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:26 AM (IST)
शहर में जल निकासी की नहीं की गई कोई ठोस व्यवस्था
शहर में जल निकासी की नहीं की गई कोई ठोस व्यवस्था

समस्तीपुर। दलसिंहसराय नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जल निकासी की समस्या से लोग परेशान हैं। वार्ड में आवश्यकता के अनुरूप नालियों का निर्माण करा पाने में नगर पंचायत सक्षम नहीं दिख रहा है। कुछ वार्डो में नालियों का निर्माण अवश्य कराया गया है, लेकिन जल निकासी की समस्या अब भी बनी हुई है। नगर पंचायत क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज वार्ड संख्या 13, बेलबन्न, खूंटी गोदाम रोड, व्यापार मंडल रोड, वार्ड संख्या 5 के जेपी नगर, वार्ड संख्या 1 के महादलित बस्ती में नाला निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं। वहीं वार्ड संख्या 7 के नदी किनारे स्थित मोहल्ले, काली स्थान मोहल्ला, वीआइपी कालोनी, अस्पताल रोड में नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये की लागत से नाला का निर्माण कराया गया। लेकिन जल निकासी के लिए ठोस व्यवस्था नहीं की गई। इस वजह से सालों भर सड़क पर नाले का दूषित पानी बहते रहता है। बरसात के दिनों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नाला नही होने से सड़क पर बहता है घरों का पानी

नगर पंचायत क्षेत्र के नवनिर्मित मोहल्ले के लोगों द्वारा नाला नहीं रहने के कारण अपनी सुविधा के अनुसार घर का पानी बाहर खुले स्थान में बहा रहे हैं। जिससे गंदगी फैलता है। पानी के जमाव से आसपास में इलाके में नारकीय स्थिति बनी रहती है। नगर पंचायत के कुछ विशेष प्रभाव वाले इलाकों में नए नालियों का निर्माण कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अव्यवस्थित तरीके से घरों का निर्माण किए जाने के कारण इसमें समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या से निपटने में नगर पंचायत प्रशासन हलकान है। ज्यादातर लोगों ने मकान निर्माण के दौरान मोहल्ले में नाली निर्माण के लिए जमीन नहीं छोड़ी है। जिससे अब नाली निर्माण में परेशानी उत्पन्न हो रही है। मानकों के अनुसार नहीं हो रहा नाले का निर्माण

नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ महीने पहले हुए नाले का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराए गए हैं। जमीन से काफी ऊपर नाला बना दिया गया है, जिससे जल निकासी संभव नहीं है। लेबल चेक बगैर नहीं किया गया। जिससे जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसे नाले शहर में अधिकतर हैं, जहां सालोंभर पानी जमा रहता है। नगर पंचायत इंजीनियर के सही मार्गदर्शन के अभाव और संवेदक की लापरवाही के कारण सही मापदंड से नाले का निर्माण नहीं हो रहा है। शहर के गंदे पानी से नदी हो रही दूषित

शहर में समूचित जल निकासी को लेकर ड्रेनेज और सीवरेज निर्माण को लेकर नगर पंचायत के पास कोई प्लान नहीं है। नगर पंचायत की जल निकासी के लिए ठोस प्रबंध नहीं होने के कारण शहर के अधिकांश नालों का पानी बलान नदी और पोखर में गिरता है। जिसके कारण पोखर के साथ बलान नदी पूरी तरह दूषित हो चुकी है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि शहर में उपयोगिता के अनुसार छोटे बड़े नाले का निर्माण हुआ है और विभिन्न वार्डो ने नाला निर्माण प्रस्तावित है। कहते हैं शहर के लोग

फोटो: 17 एसएएम 02

विकास कार्य आधे अधूरे पड़े हैं। वार्ड में सड़कों का निर्माण तो हुआ है, परंतु जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। फिलहाल मोहल्ले के कुछ हिस्से का पानी रेलवे की भूमि की तरफ खुले में निकल रहा है।

उज्ज्वल कुमार फोटो: 17 एसएएम 03

जल निकासी की समूचित व्यवस्था न होने से बरसात के दिनों में सड़कों पर नाला का पानी भरा रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है जो उस रास्ते प्रतिदिन आते-जाते हैं।

अतुल कुमार फोटो: 17 एसएएम 04

समय-समय पर नाला का उड़ाही नहीं होने से नाले का पानी सड़क पर बहता है। जल निकासी के लिए नगर पंचायत को बेहतर प्लान करने की जरूरत है। अगर समय रहते प्लान नहीं किया गया तो शहर की स्थिति और खराब होगी।

कुंदन कुमार सोनी

chat bot
आपका साथी