वैशाली सुपरफास्ट में अब नहीं दिखेगी गंदगी, नई व्यवस्था शीघ्र

अब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गंदगी की शिकायत मिलने पर चलती ट्रेन में ही सफाई कराई जाएगी। जबकि समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालित होने वाली अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में पूर्व से ही यह सुविधा बहाल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 12:34 AM (IST)
वैशाली सुपरफास्ट में अब नहीं दिखेगी गंदगी, नई व्यवस्था शीघ्र
वैशाली सुपरफास्ट में अब नहीं दिखेगी गंदगी, नई व्यवस्था शीघ्र

समस्तीपुर । अब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गंदगी की शिकायत मिलने पर चलती ट्रेन में ही सफाई कराई जाएगी। जबकि समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालित होने वाली अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में पूर्व से ही यह सुविधा बहाल है। आगामी एक सितंबर से वैशाली एक्सप्रेस में भी यात्रियों को इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) या सुपरवाइजर को सूचित करते ही शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। सहरसा से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली वैशाली एक्सप्रेस में अगले महीने से ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग (ओबीएच) व्यवस्था लागू हो जाएगी। जिसके बाद बोगी में सफाई कर्मियों की तैनाती रहेगी। यह कर्मी तय शेड्यूल के अनुसार ट्रेन में सफाई करेंगे। फिलहाल इसकी सुविधा स्लीपर और एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को ही मिल सकेंगी। गंदगी की सूचना पर भी तत्काल होगी साफ-सफाई

वैशाली एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अगर यात्रियों को किसी भी बोगी में गंदगी दिखती है तो तुरंत एक कॉल या एसएमएस करेंगे। इसके बाद सफाईकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच कर साफ-सफाई कर देंगे। जबकि, कर्मी स्वयं भी निर्धारित समय पर बोगी और शौचालयों की सफाई करेंगे। रेलवे की ऑन बोर्ड हाउस कीपिग सर्विस (ओबीएचएस) के तहत 139 पर कॉल या एसएमएस कर किसी भी समय सफाईकर्मी को बुलाकर कोच और शौचालय की सफाई कराई जा सकती है। वर्जन

समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालित होने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी ऑन बोर्ड हाउस कीपिग सर्विस की शुरुआत की जा रही है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर रेल मंडल लगातार प्रयासरत है। ऐसे में ट्रेनों में साफ-सफाई रहने से यात्री स्वच्छ वातावरण में यात्रा कर सकेंगे।

अशोक माहेश्वरी,

मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर।

chat bot
आपका साथी