नीतीश विजन ने बिहार की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया

जदयू के शासन से पूर्व बिहारी शब्द अपमानित महसूस करने के समान था। परंतु आज नीतीश विजन की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि काफी सुधर चुकी है तथा बिहार के लोग फक्र के साथ अपना परिचय कहीं भी देते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 12:59 AM (IST)
नीतीश विजन ने बिहार की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया
नीतीश विजन ने बिहार की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया

समस्तीपुर । जदयू के शासन से पूर्व बिहारी शब्द अपमानित महसूस करने के समान था। परंतु, आज नीतीश विजन की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि काफी सुधर चुकी है तथा बिहार के लोग फक्र के साथ अपना परिचय कहीं भी देते हैं। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहीं। वे मंगलवार को वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर स्थित मांडर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में सबल पंचायत-सक्रिय बूथ अभियान के तहत बूथ अध्यक्ष एवं सचिवों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव 15 साल बनाम 15 साल तथा भय बनाम भरोसा पर होगा। पहले लोग जहां बिजली आने पर खुशी से शोर मचाया करते थे, वहीं अब बिजली कटने पर शोर मचाते हैं। यही बहुत बड़ा बदलाव है। शिविर की अध्यक्षता संगठन प्रभारी कृष्णदेव महतो ने की। संचालन पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह ने किया। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. ज्योति निर्मला ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। आज इस सरकार की बदौलत महिला पुरूषों के कंधा से कंधा मिलाकर सभी क्षेत्रों मे आगे बढ़ रही है। उन्होंने बूथ कमेटी में महिलाओं की भी यथासंभव भागीदारी सुनिश्चित कराने की बातें कहीं। इससे सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रति व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग मिलने की बातें कहीं। प्रशिक्षण शिविर को प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गेश राय, आसिफ कमाल, अरविद ज्योति, शत्रुघ्न सहनी, प्रो. शाहिद हुसैन, राजगीर राम, मो तौहीद अंसारी, मो. इबरार, रूदल राय, बालेश्वर राय आदि ने संबोधित किया। मौके पर विधानसभा मीडिया प्रभारी सह उपप्रमुख शिवशंकर महतो, प्रखंड प्रमुख रामा साह, नीरज कुमार, गौरी सिंह, मनोज महतो, अशोक कुमार सिंह, अमर पासवान, ब्रह्मानंद प्रसाद, अफरोज अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी