समस्तीपुर में विदेश से आए नौ लोग हुए गायब, महकमा चिंतित

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विदेश से लौटे जिले के 76 लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी गई। इनमें से 49 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसमें से 42 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि सात की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 02:21 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 02:21 AM (IST)
समस्तीपुर में विदेश से आए नौ लोग हुए गायब, महकमा चिंतित
समस्तीपुर में विदेश से आए नौ लोग हुए गायब, महकमा चिंतित

समस्तीपुर । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विदेश से लौटे जिले के 76 लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी गई। इनमें से 49 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसमें से 42 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि सात की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 18 लोग समस्तीपुर से बाहर रह रहे हैं, जबकि नौ लोगों ने आंकड़ों में अपना नाम पता गलत दर्ज किया है। इस कारण अबतक प्रशासन उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा है। इधर, सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय स्तर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच को लेकर टीम की तैनाती की गई है। नाम व पता गलत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अनुसार जिले में बीते कुछ दिन में 76 यात्री विदेशों से आए हैं। इनमें से 9 लोग ऐसे हैं, जिनके नाम, पता और फोन नंबर गलत हैं। विभाग इनका सर्विलांस नहीं कर पा रहा है। हालांकि इन्हें ढूंढ़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बढ़ सकता है खतरा

'गायब' लोगों के ना मिलने से जिले में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उनके सभी इंतजाम पूरे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बाहर से आने वाले जिन लोगों ने प्रशासन को गलत नंबर और पता दिया है, उनकी खोज में भी प्रशासन लगा है। वैसे विदेश से आने वाले सभी लोगों को सात दिन के सर्विलांस पर रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी