बाइक व ऑटो की टक्कर में नौ घायल

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बीएलौथ के समीप समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह ऑटो व बाइक की आमने-सामने टक्कर में ऑटो व बाइक पर सवार नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:18 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:18 AM (IST)
बाइक व ऑटो की टक्कर में नौ घायल
बाइक व ऑटो की टक्कर में नौ घायल

समस्तीपुर । मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बीएलौथ के समीप समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह ऑटो व बाइक की आमने-सामने टक्कर में ऑटो व बाइक पर सवार नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिकों में भर्ती कराया गया। इसमें तीन लोगों का इलाज मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घायलों में बेगूसराय जिला के नीरज कुमार एवं उनकी पत्नी शोभा कुमारी, दरभंगा जिला के हायाघाट निवासी मो. आदीव के रूप में हुई है। वहीं अन्य घायल छह लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज कुमार एवं उनकी पत्नी शोभा कुमारी बाइक पर सवार होकर बेगूसराय से मुक्तापुर अपने ससुराल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बीच बी एलौथ के समीप समस्तीपुर से मुसरीघरारी की ओर जा रही एक ऑटो व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार सात यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक सवार नीरज कुमार एवं उनकी पत्नी शोभा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना मुसरीघरारी पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने घटनास्थल पहुंच कर घटना की छानबीन करते हुए दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। वही मौके पर से ऑटो चालक भाग निकला।

chat bot
आपका साथी