रोजगारपरक शिक्षा समय की जरूरत

बदलते परिवेश में बच्चों के बीच रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराने की आवश्यकता है ताकि वे आगे आने वाली चुनौतियों का सामना पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 12:39 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:15 AM (IST)
रोजगारपरक शिक्षा समय की जरूरत
रोजगारपरक शिक्षा समय की जरूरत

समस्तीपुर । बदलते परिवेश में बच्चों के बीच रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराने की आवश्यकता है ताकि वे आगे आने वाली चुनौतियों का सामना पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर सके। उक्त बातें जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहीं। वे विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बजरंगी चौक के समीप संचालित नॉलेज पावर एजुकेशन सेंटर सह इंटरमीडिएट आर्ट क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि प्रतियोगिता से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक गुणों का विकास होता है।मौके पर विभिन्न वर्गों में अध्ययनरत छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मानव की सबसे बड़ी पूंजी होती है। हमें समय के मुताबिक बच्चों को समुचित मंच उपलब्ध कराने की जरूरत है। थानाध्यक्ष शिवजी पासवान ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं ।इन्हें पूरी तन्मयता व सजगता के साथ तरासने की आवश्यकता है।प्रतियोगिता के दरम्यान विभिन्न संवर्गो में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छोटू कुमार,सुप्रिया कुमारी,नंदनी कुमारी, रौशन कुमार,चरणजीत कुमार,प्रीति कुमारी, गोलू कुमार, अर्चना कुमारी, आयुषी कुमारी,अमन कुमार,सपना कुमारी,रतन कुमार,प्रशांत कुमार,रितिक कुमार सहित दर्जनों छात्रों के बीच पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर निदेशक विकास कुमार पाण्डेय, चंदन कुमार,राजीव कुमार, कुंदन कुमार,जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ब्रजनंदन प्रसाद मेहता,राकेश राय,गौरव राय,राजेश राय,मनीष निषाद,नीरज सिंह लालबाबू,विकास रजक, अवनीश राय,अविनाश रजक आदि मौजूद रहे। संचालन राजीव, विकास,राजेश व नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

chat bot
आपका साथी