विस्थापित परिवारों के बीच नपं प्रशासन ने बांटी राहत

रोसड़ा में बूढ़ी गंडक में उफान के बाद विस्थापित हुए परिवारों के बीच नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सूखा राहत वितरण किया गया। शहर के वार्ड नंबर 02 में तटबंध पर शरण लिए परिवारों के बीच राहत वितरण कर मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:14 AM (IST)
विस्थापित परिवारों के बीच नपं प्रशासन ने बांटी राहत
विस्थापित परिवारों के बीच नपं प्रशासन ने बांटी राहत

समस्तीपुर । रोसड़ा में बूढ़ी गंडक में उफान के बाद विस्थापित हुए परिवारों के बीच नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सूखा राहत वितरण किया गया। शहर के वार्ड नंबर 02 में तटबंध पर शरण लिए परिवारों के बीच राहत वितरण कर मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने तटबंध पर शरण लिए शत प्रतिशत लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्ड के विस्थापित लोगों के बीच राहत वितरण किया जाएगा। पहले दिन शनिवार की शाम में कुल 28 परिवार को पॉलिथीन सीट, चुड़ा, सत्तू, गुड़,नमक, मोमबत्ती एवं माचिस आदि मुहैया कराया गया। मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद्र अकेला तथा कर्मी सुधीर राम, संजीत कुमार यादव, सुमित कुमार, सुधांशु कुमार गौतम एवं जीवछ महतो आदि शामिल थे। बताते चलें कि बूढ़ी गंडक के जलस्तर में हुए वृद्धि के पश्चात नदी और तटबंध के बीच बसे सैकड़ों घर जल प्लावित हो गया था। सभी घरों के लोग अपने अपने बाल बच्चों के साथ तटबंध पर शरण लिए हैं। प्रभावित लोगों द्वारा की गई मांग के पश्चात मुख्य पार्षद ने राहत वितरण करने संबंधित पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को भेजा था।

chat bot
आपका साथी