गुहार लगा रही थी मां, हे भगवान इंसाफ करो ..

हे भगवान इंसाफ करो। बार-बार यह वाक्य दोहराकर सुनीता अचेत हो जाती है। अपने भाई को नहीं देखने का उसे मलाल है। उसके शव से लिपट कर रो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 01:35 AM (IST)
गुहार लगा रही थी मां, हे भगवान इंसाफ करो ..
गुहार लगा रही थी मां, हे भगवान इंसाफ करो ..

समस्तीपुर । हे भगवान इंसाफ करो। बार-बार यह वाक्य दोहराकर सुनीता अचेत हो जाती है। अपने भाई को नहीं देखने का उसे मलाल है। उसके शव से लिपट कर रो रही है। यही हाल उसकी मां वीणा देवी का है। बेटे को याद कर बिलख-बिलख कर रो रही है। हत्यारों को कोसते हुए भगवान से इंसाफ की गुहार लगाती है। आसपास खड़े लोग परिजनों की चीत्कार से मर्माहत हैं। महिलाएं उन्हें ढ़ाढस बंधा रहीं हैं। अचेत होते ही चेहरे पर बार-बार पानी का छींटा देकर होश में लाया जाता है। होश आते ही फिर रोते-रोते बेहोश हो जाती हैं। परिजनों ने बताया कि दोपहर में अचानक मोबाइल की घंटी बजी। कॉल रिसीव करते ही पुलिस ने नवीन को गोली मारने की सूचना दी। हत्या की खबर सुनकर विश्वास नहीं हुआ। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंच गए। सदर अस्पताल में बेटे का शव देखते ही अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने बताया कि पुत्र की हत्या की सूचना मिलते ही रामप्रीत महतो दिल्ली से चल पड़े हैं। मृतक के भाई प्रवीण समेत अन्य कई ग्रामीण भी सदर अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को वैनी ओपी के ठहरा गोपालपुर में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी को गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही उसके पास से रुपये लूट लिए।

chat bot
आपका साथी