देश को कॉरपोरेट के हाथों गुलाम बनाने पर तुली है मोदी की सरकार : मंजू प्रकाश

विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को भाकपा-माले का आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन व सभा हुई। अध्यक्षता प्रखंड सचिव अजय कुमार ने की। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि मंहगाई की मार से जनता कराह रही है। गांव में काम नहीं मिलने के कारण आम आदमी परेशान है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:15 AM (IST)
देश को कॉरपोरेट के हाथों गुलाम बनाने पर तुली है मोदी की सरकार : मंजू प्रकाश
देश को कॉरपोरेट के हाथों गुलाम बनाने पर तुली है मोदी की सरकार : मंजू प्रकाश

समस्तीपुर । विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को भाकपा-माले का आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन व सभा हुई। अध्यक्षता प्रखंड सचिव अजय कुमार ने की। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि मंहगाई की मार से जनता कराह रही है। गांव में काम नहीं मिलने के कारण आम आदमी परेशान है। बिचौलिए और दलाल कल्याणकारी योजनाओं में घूस की वसूली कर रहे हैं। आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं दिया जा रहा है। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का बकाया भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। दाखिल- खारिज में घूसखोरी बढ़ती जा रही है, इसे तत्काल बंद कराई जाए। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की आजादी को कॉरपोरेट के हाथों गुलाम बनाने पर मोदी की सरकार तुली हुई है। पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने कहा कि वे लाल झंडा का सिपाही होने के वास्ते जुल्म - अत्याचार हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि सिघिया में अपराधियों ने गांव के ही युवक की हत्या कर दी। अपराधी खुलेआम घूम रहा है। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उसके खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध करना होगा। उन्होंने कहा कि भुसवर में 481 पर्चा के लिए आवेदन दिया गया। लेकिन आज तक पर्चा नहीं मिला।केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश पर पूंजीवादी व्यवस्था हावी हो गया है। अंचल सचिव अजय कुमार ने भ्रष्टाचार और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ तीनों काला कृषि कानून वापस लेने, एमएसपी पर फसल खरीदने की गारंटी वाली कानून बनाने, खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का नाम शामिल करने, जन वितरण प्रणाली में लूट-धांधली बंद करने समेत अन्यय मांगें की। सभा को भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य महावीर पोद्दार, स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, जिला सचिव उमेश कुमार ने भी संबोधित किया। प्रर्दशन का नेतृत्व कपिल देव महतो, राजीव कुमार, अनिल कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, विनोद कुमार, शंभु राय, विपिन चौधरी, मेघन भगत, मनोज कुमार आदि ने किया। अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर तीस सूत्री मांग पत्र सौंपा ।

chat bot
आपका साथी