मनरेगा की जांच में मिली गड़बड़ी तो कार्रवाई तय : डीएम

जिलाधिकारी चंद्रशेखर ¨सह ने कहा है मनरेगा योजना में शिथिलता और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्रोग्राम पदाधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 11:20 PM (IST)
मनरेगा की जांच में मिली गड़बड़ी तो कार्रवाई तय : डीएम
मनरेगा की जांच में मिली गड़बड़ी तो कार्रवाई तय : डीएम

समस्तीपुर । जिलाधिकारी चंद्रशेखर ¨सह ने कहा है मनरेगा योजना में शिथिलता और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्रोग्राम पदाधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। आधार सी¨डग के काम को एक माह के भीतर पूरा का निर्देश दिया है। वे बुधवार को समाहरणालय में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रोग्राम पदाधिकारियों को अपने प्रखंड की पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय करने को कहा है। योजनाओं की गुणवत्ता में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। वे खुद स्थल पर जाकर योजनाओं की जांच करेंगे। जांच में किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर दोषी कर्मी और अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्हें प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहकर अपने अधीनस्थ कर्मियों के सहयोग से कार्य पूरा करना है। कार्यक्रम पदाधिकारी नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को भेजेंगे। बैठक में पौधरोपण, शौचालय निर्माण, मनरेगा भवन, मजदूरी भुगतान, आंगनबाड़ी केन्द्र, वर्मी कम्पोस्ट, पोखरी योजना, आधार सी¨डग, फोटो अपलो¨डग, श्रम सामग्री अनुपात आदि ¨बदुओं पर प्रखंडवार समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने फोकस एरिया के तहत शौचालय, आंगनबाड़ी, फॉर्म पाउंड, वर्मी कम्पोस्ट की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने तथा कार्य पूर्णता का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात आने वाला है ऐसे में लक्ष्य के मुताबिक पौधरोपण का काम पूरा कराएं। बकाए मजदूरी का करें भुगतान मनरेगा योजना के तहत वार्षिक लक्ष्य के मुताबिक उपलब्धि हासिल करने में अभी तत्पर रहने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। सभी प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में योजनाओं का क्रियान्वय सुनिश्चित कराएं। मजदूरों के सभी बकाए मजदूरी का भुगतान शीघ्र कराएं। मनरेगा भवन के निर्माण कार्य की प्रगति के संदर्भ में उन्होंने सभी प्रोग्राम पदाधिकारी से तीन प्रकार के रिपोर्ट तलब की है।

chat bot
आपका साथी