मंत्री ने किया गोशाला के भवन का उद्घाटन

बिहार सरकार के कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने स्थानीय श्री गौशाला में गौशाला विकास योजना के तहत भवन समेत अन्य चीजों का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
मंत्री ने किया गोशाला के भवन का उद्घाटन
मंत्री ने किया गोशाला के भवन का उद्घाटन

समस्तीपुर । बिहार सरकार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने स्थानीय श्री गौशाला में गौशाला विकास योजना के तहत भवन समेत अन्य चीजों का उद्घाटन किया। बताया जाता है कि गौशाला विकास समिति के माध्यम से 14 लाख रुपये भवन निर्माण पर खर्च किए गए हैं। जबकि पांच लाख की राशि से 13 देसी गायों की खरीद की गई है। एक लाख रुपये की राशि चाराकल समेत अन्य चीजों पर खर्च हुए हैं। वर्चुअल तरीके से गुरुवार को मंत्री ने इसका उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के अवसर पर श्री गौशाला के अध्यक्ष सह सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार दिबाकर, डीएसपी प्रीतिश कुमार, गौशाला के सचिव सुरेश कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार राज जिला पशुपालन पदाधिकारी, गौशाला कार्यकारिणी के सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रो. रामानंद प्रधान, अधिवक्ता शिव कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश, भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष अनस रिजवान, राजीव रंजन, धर्मेंद्र पोद्दार, श्याम पासवान, पंकज राज आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी