मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:38 PM (IST)
मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

समस्तीपुर । प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। इसमें उपस्थित शिक्षकों ने अग्नि को साक्षी मानकर शपथ लिया कि वे सभी शिक्षक आसन्न विधानसभा चुनाव में अपना, अपने परिवार का एवं शुभचितकों का मत का प्रयोग मौजूदा सरकार के विरोध में करेंगे एवं कराएंगे। मौके पर विष्णु कुमार विनाइका, सुनील कुमार झा, संजीव कुमार ,ललित पासवान, रामचंद्र पासवान, कुमार गौरव, रतन कुमार, अजय प्रसाद, सुनीता कुमारी, रामकुमार चौधरी, नवीन कुमार सिंह, राजेश कुमार, मो. अनवर सादान, अरुण कुमार झा, शिवनारायण सहनी, विपिन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कल्याणपुर,संस : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से जय किशोर राय, फरीदा खातून, सुरेंद्र ठाकुर आदि के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान संकल्प भी लिया गया। प्रखंड मुख्यालय से लेकर कल्याणपुर चौक तक यह जुलूस निकला। जिसमें कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी