शहीद अकलू तुरहा को शहादत दिवस लोगों ने किया याद

समस्तीपुर। शहर के गुदरी बाजार स्थित भूतनाथ चौक पर शहीद अकलू तुरहा की शहादत दिवस मनाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 12:06 AM (IST)
शहीद अकलू तुरहा को शहादत दिवस लोगों ने किया याद
शहीद अकलू तुरहा को शहादत दिवस लोगों ने किया याद

समस्तीपुर। शहर के गुदरी बाजार स्थित भूतनाथ चौक पर शहीद अकलू तुरहा की शहादत दिवस मनाई गई। स्वतंत्रता आंदोलन में महज 18 वर्ष की आयु में ही वे कूद पड़े थे। मधुबनी में उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई लड़ते हुए 14 अगस्त 1942 को वे शहीद हो गए। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें दिलीप कुमार साह, इन्द्रदेव मेहरा, सूरज कुमार, दीपक मेहरा, विद्यानंद सागर,नंदन मेहरा, नवीन कुमार, आनंदी साह, लक्ष्मण कुमार, श्याम कुमार, गुलशन कुमार, शंकर साह, धनंजय झा समेत अन्य शामिल थे। दलसिंहसराय,संस : शहर के गुदरी रोड स्थित पार्षद शम्भू साह के आवास के निकट तुरहा युवा संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार साह की अध्यक्षता में शुक्रवार को शहीद अकलू तुरहा का शहादत दिवस मनाया गया। शहादत दिवस पर वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व.अकलू अल्प आयु में ही स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े थे। आजादी दिलाने के क्रम में 14 अगस्त 1942 को अंग्रेजों की गोली के शिकार होकर शहीद हो गए। वे सम्पूर्ण देश में तुरहा समाज के एकमात्र शहीद होने वाले युवा थे। मौके पर वार्ड पार्षद शम्भू साह, संजीव कुमार साह,अशोक साह,डॉ.बैजनाथ प्रसाद, डॉ.वीरेंद्र राउत, विशाल कुमार, संदीप साह, मनोज साह,विन्दी साह, रमेश तुरहा, सुनील साह,अमर साह सहित कई लोगों ने अकलू तुरहा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।

chat bot
आपका साथी