बाइक की ठोकर से विवाहिता की मौत, विरोध में सड़क जाम

मुसरीघरारी- समस्तीपुर मुख्य पथ पर हरपुर एलौथ के समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली निवासी शिव चंद्र राय की पत्नी रिकू देवी (35) के रूप में की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 12:47 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:14 AM (IST)
बाइक की ठोकर से विवाहिता की मौत, विरोध में सड़क जाम
बाइक की ठोकर से विवाहिता की मौत, विरोध में सड़क जाम

समस्तीपुर । मुसरीघरारी- समस्तीपुर मुख्य पथ पर हरपुर एलौथ के समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली निवासी शिव चंद्र राय की पत्नी रिकू देवी (35) के रूप में की गई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मुसरीघरारी थानाध्यक्ष की पहल पर सड़क जाम हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त महिला हरपुर एलौथ चौक पर ऑटो पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इस बीच मुसरीघरारी से समस्तीपुर की ओर तेज गति से जा रही एक बाइक ने उनको ठोकर मार दी। घटना के बाद बाइक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। इस घटना में उक्त विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया,लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका के शव आते ही आक्रोशित लोगों ने शव के साथ घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया। लोग वाहन चालक को गिरफ्तार करने एवं मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घंटे भर बाद मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर सड़क जाम हटाया गया।

chat bot
आपका साथी