रोसड़ा में पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी

रोसड़ा के मिर्जापुर गांव में सास और पति के प्रताड़ना से तंग आकर 25 वर्षीया एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की सुबह 7 बजे ही 2 बच्चे की मां चंपा देवी ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:09 AM (IST)
रोसड़ा में पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी
रोसड़ा में पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी

समस्तीपुर । रोसड़ा के मिर्जापुर गांव में सास और पति के प्रताड़ना से तंग आकर 25 वर्षीया एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की सुबह 7 बजे ही 2 बच्चे की मां चंपा देवी ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा पहुंचाया। लेकिन तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी । तत्क्षण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन जानकारी के अनुसार डीएमसीएच पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई। इस बीच अनुमंडल अस्पताल में रोसड़ा पुलिस को दिए गए बयान में चम्पा ने अपनी इस मौत का कारण पति और सास को बताया है। करीब छह वर्ष पूर्व अपनी शादी गांव के शत्रुघ्न दास के पुत्र अजीत दास से होना बताते हुए कही है कि शादी के महज दो-तीन वर्ष बाद ही सास पार्वती देवी एवं पति द्वारा दान- दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच वह एक पुत्र और एक पुत्री को भी जन्म दी। बावजूद प्रताड़ना का दौड़ कम नहीं हुआ । जले हुए अवस्था में कराहते हुए उसने एक दिन पूर्व शुक्रवार 23 जुलाई को पूरे दिन पति और सास द्वारा गाली- गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगायी। सास द्वारा मारने के साथ पति से भी उसकी पिटाई कराने का आरोप लगाई। प्रताड़ना से तंग आकर और कोई उपाय नहीं देख उसने अपने जीवन लीला को समाप्त करने का निर्णय लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जख्मी महिला की मृत्यु की सूचना मिली है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

chat bot
आपका साथी