बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट दें सभी सेक्टर पदाधिकारी

समाहरणालय सभा कक्ष में रविवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 10:31 PM (IST)
बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट दें सभी सेक्टर पदाधिकारी
बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट दें सभी सेक्टर पदाधिकारी

समस्तीपुर, जेएनएन। समाहरणालय सभा कक्ष में रविवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण करें। वहां पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं को मुहैया कराने की दिशा में कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि गरीब मतदाताओं या वैसे टोले जहां मतदान के दौरान दबंगों द्वारा रोके जाने की संभावना हो, उसे चिन्हित करें। उन्हें न केवल चिन्हित करें बल्कि कार्रवाई का प्रस्ताव आपके स्तर से जो दिया गया है, उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से क्या कारवाई की गई है, उसे भी अद्यतन कर रिपोर्ट रखें। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में इस बात पर पूरा ध्यान रहना चाहिए कि आदर्श आचार संहिता का पालन हो रहा है या नहीं। कही भी यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखे तो तुरंत संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी या आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी को सूचित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अगर कहीं हथियार संग्रह करने पता चले तो तुरंत संबंधित थाना को सूचित कर कार्रवाई कराएं। शराब माफिया और बालू माफिया पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया। सेक्टर पदाधिकारियों से भी कहा कि चुनाव संबंधी कोई जलसा चल रहा हो, उस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। चुनाव के समय पैसे बांटने, धोती-साड़ी बांटने, घर-घर पैसा पहुंचाने या अन्य किसी तरह का प्रलोभन होने की बात संज्ञान में आती है तो तुरंत आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग तथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय पदाधिकारी को सूचित करें। दुर्गा पूजा के अवसर पर भी विधि व्यवस्था संबंधी आसूचना संग्रहण का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी से कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। वे सावधान रहें और संबंधित सभी मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करते रहें। उस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

chat bot
आपका साथी