अनुमंडल टास्क फोर्स की पहल पर रुकी नाबालिगों की शादी

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र की पाड़ पंचायत में नाबालिग जोड़े की आगामी 29 सितंबर को हो रही शादी को अनुमंडल टास्क फोर्स की पहल पर रोक दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:31 AM (IST)
अनुमंडल टास्क फोर्स की पहल पर रुकी नाबालिगों की शादी
अनुमंडल टास्क फोर्स की पहल पर रुकी नाबालिगों की शादी

समस्तीपुर, जेएनएन। दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र की पाड़ पंचायत में नाबालिग जोड़े की आगामी 29 सितंबर को हो रही शादी को अनुमंडल टास्क फोर्स की पहल पर रोक दिया गया। बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को लेकर बनी टास्क ़फोर्स के अध्यक्ष एसडीओ विष्णुदेव मंडल, डीएसपी कुंदन कुमार, बीडीओ बीरेंद्र कुमार सिंह, बाल विवाह उन्मूलन के जिला समन्वयक अरविद कुमार, प्रखंड समन्वयक रश्मि कुमारी ने समुदाय के बुद्धिजीवियों और पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से वर पक्ष और वधू पक्ष से वार्ता कर बाल विवाह को रोकने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार, पगड़ा गांव के नाबालिग लड़के की शादी पाड़ गांव की नाबालिग लड़की से आगामी 29 सितंबर को तय हुआ था। लेकिन, अनुमंडल टास्क फोर्स को सूचना मिलने के बाद पाड़ पंचायत भवन एसडीओ ने बैठक कर शादी को रुकवा दिया। मौके पर मुखिया सुनीता देवी, प्रमोद कुमार सिंह, रवि कुमार यादव, सुषमा कुमारी, प्रमिला देवी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इदरीश, हीना खातून सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी