श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए चयनित हुआ मधेपुर का धीरज

दलसिंहसराय प्रखंड के मधेपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया अर्जुन राम और एएनएम सुशीला देवी का पुत्र धीरज कुमार बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:10 AM (IST)
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए चयनित हुआ मधेपुर का धीरज
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए चयनित हुआ मधेपुर का धीरज

समस्तीपुर । दलसिंहसराय प्रखंड के मधेपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया अर्जुन राम और एएनएम सुशीला देवी का पुत्र धीरज कुमार बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। उसने इस परीक्षा में 66वीं रैंक हासिल की है। उसका चयन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए किया गया है। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे धीरज समस्तीपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली से वर्ष 2004 में मैट्रिक की परीक्षा 92.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया। वहीं होली मिशन स्कूल से 12वीं में 69.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद आंबेडकर इंस्टीट्यूट गुरु गोविद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से वर्ष 2012 में बीटेक करने के बाद दिल्ली के प्रसार भारती रेडियो स्टेशन में ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव पद पर नौकरी करते हुए बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने लगा। दैनिक जागरण से बात करते हुए धीरज ने बताया कि माता-पिता का आशीर्वाद और दोस्तों एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही यह सफलता मिली है। वह बताता है कि मां विद्यापतिनगर के स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की नौकरी करते हुए उसकी पढ़ाई में कोई कसर नही छोड़ी। पिताजी ने भी भरपूर साथ दिया। धीरज की सफलता की सूचना पर पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद सिंह, अजित कुमार, रामसेवक सिंह, सूर्यदेव सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी