वेतनमान को लेकर मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना

मदरसा डेवलपमेंट ऑगेनाइजेशन के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सरकारी बस पड़ाव में धरना दिया। इस दौरान एक सभा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:34 PM (IST)
वेतनमान को लेकर मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना
वेतनमान को लेकर मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना

समस्तीपुर । मदरसा डेवलपमेंट ऑगेनाइजेशन के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सरकारी बस पड़ाव में धरना दिया। इस दौरान एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए सचिव तनवीर आलम ने कहा कि अनुदानित मदरसों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के आधार पर ही नियोजन लागू किया गया। विद्यालय में नियोजित शिक्षकों की भांति वेतन दिया जाना था, परंतु दिनांक 1 जुलाई 2015 से विद्यालय में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान लागू कर दिया गया और मदरसा शिक्षकों को वेतनमान से वंचित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मांगों के समर्थन में आगामी 24 नवंबर से पटना के गर्दनीबाग में मदरसा नियोजित शिक्षक मदरसा बद कर मांगों के समर्थन में धरना देंगे। मौके पर मौलाना मो. अब्दुस सत्तार कासमी, मो. दानिश कमाल, रिजवानुल हक गुड्डू, तनवीर आलम, खालिद हसीब रिजवी, अनवर हुसैन, मो. फूल हसन, मो. शफी अंसारी, मो. तौकीर अहमद, एबादुर रहमान, मो. नुरुल्लाह साहब, मो. सकीलुर्रहमान, मो. गुलामे मुस्तफा, हाफिज सना उल्लाह, मो. फुरकान, मो. खुर्शीद आलम शाहीन, मो. जमशेद अली, मो. शिबगतुल्लाह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी