लॉकडाउन से बिगड़ी गरीबों की आर्थिक स्थिति, समाजसेवी बढ़ा रहे मदद के हाथ

उजियारपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। वहीं महामारी भी अपना पांव पसार लोगों को चपेट में ले रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी की मौत हो रही है। प्रखंड क्षेत्र में औसतन पांच से सात व्यक्ति रोज मर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:37 AM (IST)
लॉकडाउन से बिगड़ी गरीबों की आर्थिक स्थिति, समाजसेवी बढ़ा रहे मदद के हाथ
लॉकडाउन से बिगड़ी गरीबों की आर्थिक स्थिति, समाजसेवी बढ़ा रहे मदद के हाथ

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। वहीं महामारी भी अपना पांव पसार लोगों को चपेट में ले रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी की मौत हो रही है। प्रखंड क्षेत्र में औसतन पांच से सात व्यक्ति रोज मर रहे हैं। यह अलग बात है कि जांच नहीं करवाने से लोगों को पता नहीं चल पाता है कि उन्हें कोरोना है। परंतु मरनेवालों व्यक्तियों के लक्षण से स्पष्ट हो जाता है कि यह कोरोना का ही रूप था। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर, किसान और आमलोगों के बीच रोजी-रोटी का साधन बंद हो गया है। लोगों की आमदनी का स्त्रोत बंद होने से कई परिवारों के समक्ष भोजन जुटाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में चांदचौर मध्य पंचायत के युवा समाजसेवी रणवीर कुमार चौरसिया अपने पंचायत के लोगों की सहायता करने के लिए आगे आए हैं। पंचायत के विभिन्न वार्डों में लोगों के घर जाकर चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, तेल और नमक वितरण किया जा रहा है। वहीं शादी एवं मृत्यु के समय भी युवा समाजसेवी की ओर से हर संभव मदद की जा रही है। सोमवार को उन्होंने वार्ड 4 और 5 के दो सौ लोगों को राशन उपलब्ध कराया। जानकारी देते हुए समाजसेवी युवक ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में उन्होंने कुल 21 लोगों की बेटियों की शादी में पांच-पांच हजार रुपये का सहयोग किया है। वहीं 11 गरीब परिवार के सदस्यों को उनके परिजन के देहांत होने पर दाहसंस्कार के लिए भी पांच-पांच हजार रुपये मुहैया कराए है। मौके पर अर्जुन कुमार, बालाजी, विकास कुमार, रविद्र कुमार, भोला कुमार, सतीश कुमार, राजेश चौरसिया, मिथलेश कुमार, रत्नेश कुमार, धीरज कुमार, कुंदन कुमार खाद्य वितरण में सहयोग दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी