उजियारपुर में लॉकडाउन बना मजाक, नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

समूचे प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कई लोगों की जानें जा चुकी है। वहीं बेखौफ लोग फिजिकल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:06 AM (IST)
उजियारपुर में लॉकडाउन बना मजाक, नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
उजियारपुर में लॉकडाउन बना मजाक, नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

समस्तीपुर । समूचे प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कई लोगों की जानें जा चुकी है। वहीं बेखौफ लोग फिजिकल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। उजियारपुर में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ने के बाद भी प्रशासन पूरी तरह सुस्त नजर आ रही है। इसको नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण पाना असंभव दिख रहा है। यहां सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलने वाली दुकानों में भी सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रखंड के प्रमुख चौक में अति व्यस्त रहने वाला सातनपुर और गावपुर योगी चौक पर आवश्यक सामग्री के अलावा कई अन्य दुकानें खुली रहती हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग 95 फीसद दुकानें खुली रहती हैं। कुछ दुकानें शटर गिराकर अंदर में ग्राहकों को बैठाकर सामान देते रहते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। बताया गया है कि सातनपुर चौक से सटे गांव में संक्रमितों की संख्या दर्जनों में है। वहीं 11 बजे के बाद भी कई दुकानदार चोरी-चोरी शटर गिराकर दुकान से सामान बेच रहे हैं। पुलिस की गाड़ी देखते ही शटर गिरा देते हैं लेकिन ताला लॉक नहीं करते। शटर के अंदर या अगल-बगल में दुकानदार छिप जाते हैं। पुलिस की गाड़ी जाने के बाद फिर पहले की तरह दुकानें संचालित होने लगती है। बताया जाता है कि सातनपुर चौक पर आसपास के करीब चालीस से पचास गांव के लोग प्रतिदिन आते हैं। यदि यहां पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पचास गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने से नहीं रोका जात सकता है। हालांकि गावपुर योगी चौक कुछ दुकानदारों को सीओ संजय कुमार महतो ने पकड़कर दंडित भी किया है। बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं। यहां और भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। वहीं हाटों में भीड़ तो किसी को आश्चर्य में डालने वाला है। गावपुर और महेशपट्टी सीमा पर खरतुहा डीह हाट में शनिवार की शाम काफी संख्या में लोग जुटकर खरीददारी कर रहे थे। यहां की स्थिति यह थी कि न कारोबारी फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर दुकान लगाए थे और न ही ग्राहक इसका पालन कर रहे थे। कई लोग तो बगैर मास्क लगाए ही घूम रहे थे। ऐसा लगता था जैसे कोरोना का यहां किसी को डर ही नहीं है। खास बात यह है कि यह थाना से मात्र कुछ ही दूरी पर हाट लगता है। परंतु प्रशासन का भय किसी के पास नहीं था। वहीं प्रशासन भी शारीरिक दूरी बनाकर दुकान न लगाने पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में कोरोना को हराना आसान नहीं है।

chat bot
आपका साथी