रेलवे कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए मोबाइल एप 'स्पर्श' लॉन्च

भारतीय रेलवे की ओर से कर्मचारियों व उनके आश्रितों को सुगमतापूर्वक इलाज कराने के लिए मोबाइल एप स्पर्श लांच किया गया है। जीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से इसका शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:40 PM (IST)
रेलवे कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए मोबाइल एप 'स्पर्श' लॉन्च
रेलवे कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए मोबाइल एप 'स्पर्श' लॉन्च

समस्तीपुर । भारतीय रेलवे की ओर से कर्मचारियों व उनके आश्रितों को सुगमतापूर्वक इलाज कराने के लिए मोबाइल एप स्पर्श लांच किया गया है। जीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से इसका शुभारंभ किया। इस एप के जरिये सेंट्रल अस्पताल, पटना एवं मंडल के अन्य मंडलीय अस्पताल में रूटीन चेकअप, ओपीडी सेवा, कोविड टेस्ट, कोविड टीका हेतु नामांकन आदि हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रेल कर्मचारी उक्त एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी से प्राप्त प्रेरणा एवं मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के निर्देशों के आलोक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) प्रसन्न कुमार ने पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक मोबाईल एप स्पर्श को तैयार किया है। इस मोबाइल एप के प्रयोग से कर्मचारीगण या उनके आश्रित सेन्ट्रल अस्पताल, पटना एवं मंडल के अन्य मंडलीय अस्पताल में रूटीन चेकअप, ओपीडी सेवा, कोविड टेस्ट, कोविड टीका हेतु नामांकन, आदि हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कैसे करेंगे एप मोबाइल पर डाउनलोड :

यह मोबाइल एप पूर्णत: पूर्व मध्य रेल में कार्यरत रेल कर्मचारियों हेतु बनाया गया है। जिसे गुगल प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है। इस मोबाइल एप बनाने का मुख्य उद्देश्य रेलवे अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं मेडिकल स्टाफ को सुविधा प्रदान करना है। कोई भी रेलवे कर्मचारी इस मोबाइल एप में स्वयं एवं अपने आश्रितों को रजिस्टर करने के उपरान्त कोविड वैक्सीन, कोविड टेस्ट, एचआरसीटी टेस्ट, कोविड प्रोफाईल टेस्ट, ओपीडी, रूटीन दवा एवं डाक्टर से सलाह हेतु अपॉइंटमेन्ट बुक कर सकते हैं, वर्तमान में इन्हीं कार्यों के लिए उन्हें रेलवे अस्पताल जाकर नम्बर लगाना पड़ता है। अब इस मोबाईल एप के प्रयोग से वे घर बैठे ही अपना नम्बर लगा सकते हैं तथा अस्पताल द्वारा आवंटित तिथि एवं समय पर संबंधित रेलवे अस्पताल जाकर अपना ईलाज, टेस्ट व सलाह ले सकते हैं। इसी प्रकार रेलवे अस्पताल कर्मचारी इस एप के माध्यम से मरीजों को अपॉइंटमेन्ट हेतु समय आवंटित कर सकते हैं तथा संबंधित मरीजों के टेस्ट रिपोर्ट आदि से अवगत करवा सकते हैं। लाभदायक और समय बचाने वाला है यह एप वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह मोबाइल एप रेलवे कर्मचारियों एवं अस्पताल कर्मचारियों दोनों के लिए लाभदायक और समय बचाने वाला होगा। यह मोबाईल एप आईएन यादव, एसीएमडी(एडमिन), पूर्व मध्य रेल के कुशल मार्गदर्शन में प्रसन्न कुमार, सिनियर डीसीएम(टीसी), समस्तीपुर द्वारा तैयार किया गया है तथा इसे तैयार करने में आरिफ खान, टेक्नीशियन(टीआरएस) ईटारसी द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।

chat bot
आपका साथी