कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धाओं को लगा टीका

कोरोना वायरस से निपटने के लिए शनिवार को राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। जिले में शनिवार को कोरोना के खिलाफ विश्व के सबसे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 11 केंद्रों पर किया गया। पहले दिन के लिए जिले में कुल 1020 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए नामांकित किया गया था। इसमें से 533 लोगों वैक्सीन लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:26 PM (IST)
कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धाओं को लगा टीका
कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, कोरोना योद्धाओं को लगा टीका

समस्तीपुर । कोरोना वायरस से निपटने के लिए शनिवार को राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। जिले में शनिवार को कोरोना के खिलाफ विश्व के सबसे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 11 केंद्रों पर किया गया। पहले दिन के लिए जिले में कुल 1020 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए नामांकित किया गया था। इसमें से 533 लोगों वैक्सीन लगाया गया। समस्तीपुर शहर के आदर्शनगर स्थित पुष्पलता देवी चिल्ड्रेन हॉस्पीटल में 100 में 80, बंगाली टोला स्थित आश्रय नर्सिंग होम में 75 में 50, अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में 100 में 53, पूसा में 99 में 50, रोसड़ा में 82 में 40, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में 85 में 30, मोरवा में 100 में 50, कल्याणपुर में 100 में 40, हसनपुर में 85 में 40, सरायरंजन में 100 में 80 और पीएचसी पटोरी में 94 में 20 को वैक्सीन दिया गया। 100 में 80 को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

पुष्पलता हॉस्पीटल में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही, डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डॉ. विभाष रंजन ने शुभारंभ किया। इस केंद्र पर कृष्णा हॉस्पिटल के सफाई कर्मी मुकेश कुमार राम को पहला कोविड का टीका लगाया गया। यहां पर कुल 100 में 80 ने वैक्सीन लिया। यहां पर वैक्सीनेशन के लिए दो टीम बनाए गए थे। पहले टीम में डाटा ऑपरेटर प्रियंका प्रियदर्शी, गार्ड तिलकेश्वर पासवान, एएनएम कुमारी नीतू दास, पूजा भारती, कंचन कुमारी उपस्थित रही। दूसरे टीम में डाटा ऑपरेटर रवि कुमार, गार्ड सुभाष सिंह, एएनएम नूतन कुमारी, स्नेहा रानी, पूनम कुमारी शामिल रही। मौके पर डॉ. रागिनी कुमारी, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि उपस्थित रहे। मीना आश्रय नर्सिंग होम में 50 को लगाया गया वैक्सीन शहर के बंगाली टोला स्थित मीना आश्रय नर्सिंग होम स्थित केंद्र में टीकाकरण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अरविद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। यहीं के सफाई कर्मी अखिलेश पासवान को पहला टीका दिया गया। जबकि इस केंद्र पर पहली महिला चिकित्सक के रूप में डीएमसीएच में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. प्रेरणा तेजस्वी ने वैक्सीन लिया। यहां पर 75 में 50 ने वैक्सीन लिया। अंत में संध्या क्लीनिक के कर्मी मनोज कुमार बिना वैक्सीन लिए लौटना पड़ा। टीकाकरण को लेकर दोनों केंद्र पर सुबह से ही हलचल रही। निर्धारित समय पर टीकाकरण शुरू किया गया। निगरानी में डॉ. रवि कुमार गुप्ता व सुपरवाइजर के पद पर राजीव रंजन उपस्थित रहे। यहां पर वैक्सीनेशन में पहले टीम में एएनएम सुरुचि कुमारी, मीनू कुमारी, रेखा कुमारी, अभिनव कुमार, रंजीत कुमार शामिल रहे। दूसरे टीम में एएनएम रंजना कुमारी, सुमन माला सिन्हा, शोभा कुमारी, मोना कुमारी, राम विनोद राय शामिल रहे। टीकाकरण के लिए किसी के भी मन में नहीं होनी चाहिए भ्रांतियां

उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने कहा कि यह टीकाकरण महाअभियान स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बहुत जरूरी है। टीकाकरण को लेकर किसी के भी मन में किसी तरह की कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ विशेष भूमिका निभा रहे हैं। अस्पताल में वार्ड के भीतर और बाहर इन्हें कर्मचारियों की विशेष भूमिका रहती है। इसलिए टीकाकरण में पहला अधिकार इसी वर्ग के कर्मचारी को मिलना चाहिए। वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क लगाना जरूरी

डॉ. अरविद कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवाना जरूरी है और टीका लगवाते ही आप ऐसा कभी न करें कि कोरोना के एहतियाती उपायों को भूल जाएं। मास्क, दो गज की दूरी इन सभी बातों का पालन करना अभी भी जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, 28 दिनों का अंतराल भी रखा गया है। दूसरी डोज लगने के दो हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। चुनाव बूथ की तर्ज पर बनाया गया टीकाकरण रूम

सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है। सत्र स्थल पर तीन कक्ष उपलब्ध हैं, पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए बनाया गया था। टीका लगने के बाद किया गया अवलोकन

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया। वैक्सीनेशन के बाद उसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा। लाभार्थी को कैसा महसूस हो रहा। चक्कर या उल्टी आदि की शिकायत तो नहीं आदि का अवलोकन करने के लिए उन्हें केंद्र के आब्जर्वेशन केंद्र पर रखा गया। उन्हें आधा घंटा देखने के बाद घर जाने दिया गया। सभी टीकाकरण स्थलों पर एईएफआई की किट उपलब्ध

यूनिसेफ के एसएमसी राजीव कुमार ने बताया कि सभी टीकाकरण स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में एनफ्लासिक्स तथा स्वास्थ्य संस्थानों पर एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। कोविड-19 के टीकाकरण के पश्चात होने वाले किसी प्रकार के एईएफआई घटना की प्रविष्टि को-विन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। सभी केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिग

डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सुधानंद ने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर एनआईसी के माध्यम से लाइव वेबकास्टिग की गयी। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संबोधित किया गया। सभी केंद्रों पर एलईडी टीवी, लैपटॉप व अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की गयी थी। बैनर-पोस्टर व बैलून से सजाया गया है टीकाकरण स्थल

सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रचार- प्रसार के लिए बैनर- पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था रही। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी