पूसा चलो, गेट खोलो का भाकपा-माले ने किया आह्वान

समस्तीपुर। भाकपा-माले जिला कमेटी की बैठक में कई आंदोलनात्मक निर्णय लिये गए। बैठक की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 11:39 PM (IST)
पूसा चलो, गेट खोलो का भाकपा-माले ने किया आह्वान
पूसा चलो, गेट खोलो का भाकपा-माले ने किया आह्वान

समस्तीपुर। भाकपा-माले जिला कमेटी की बैठक में कई आंदोलनात्मक निर्णय लिये गए। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने की। कल्याणपुर में बैठक में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि पिछले 20 दिनों से पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आइसा का आंदोलन चल रहा है लेकिन आज भी मुख्य द्वार बंद है। इसलिए पार्टी ने 16 जुलाई को पूसा चलो-गेट खोलो का आह्वान किया है. उस दिन छात्र-नौजवान, म•ादूर-किसानों का पूसा मार्च होगा। आइसा छात्र-युवाओं का मिथिलांचल स्तरीय सम्मेलन करेगा। बैठक में इसके अलावा आधारपुर ट्रिपल मर्डर कांड के आरोपितों को गिरफ्तार करने, सरेआम महिलाओं को नंगा कर बर्बरता से हत्या कर देने की विभत्स घटना पर सरकार से खोमोशी तोड़ने, भीड़ से छुड़ाई गई तीनों बहनों को सुरक्षा देने समेत अन्य मांगों को लेकर एपवा, इंसाफ मंच एवं भाकपा माले द्वारा बासुदेवपुर पंचायत भवन के पास से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। अध्यक्षता एपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने की। संचालन इंसाफ मंच के जिला सचिव खुर्शीद खैर ने किया. सभा को कौसर अख्तर खलील, मो. नौशाद आलम, मो. शाकीब, राहुल कुमार, माले जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार, जीवछ पासवान, रामचंद्र पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार, महावीर पोद्दार, उपेंद्र राय, शिवजी राय, प्रमिला राय, हरिकांत झा, सुखलाल यादव, सत्यनारायण महतो, जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार आदि ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि आधारपुर कांड राज्य के दुर्लभ एवं विभत्स घटनाओं में एक है। इतने पर भी सरकार मुंह नहीं खोल रही है।

chat bot
आपका साथी