अंचलकर्मी को दिल का दौड़ा पड़ने से मौत, शोक

समस्तीपुर। रोसड़ा अंचल कार्यालय में कार्यरत युवा कर्मी युगल किशोर दास का आकस्मिक निधन सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:26 PM (IST)
अंचलकर्मी को दिल का दौड़ा पड़ने से मौत, शोक
अंचलकर्मी को दिल का दौड़ा पड़ने से मौत, शोक

समस्तीपुर। रोसड़ा अंचल कार्यालय में कार्यरत युवा कर्मी युगल किशोर दास का आकस्मिक निधन सोमवार की सुबह दिल का दौड़ा पड़ने से हो गया। 45 वर्षीय उक्त कर्मी परिचारी के पद पर कार्यरत थे। वे विभूतिपुर प्रखंड के सलखन्नी स्थित अपने आवास पर बैठे थे। अचानक सुबह 7:15 बजे तबियत बिगड़ गई। परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अंबपाली यादव, अंचल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार एवं प्रधान सहायक मंजू देवी आदि उनके आवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। तथा शोकाकुल स्वजनों को ढाढ़स बंधाया। वहीं दूसरी ओर युवा कर्मचारी की मृत्यु की खबर मिलते ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ एवं सीआई के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार मोहम्मद एजाज,संतोष कुमार, अनिल कुमार, माला कुमारी समेत सभी कर्मी शामिल हुए। सभी ने अपने प्रिय कर्मी व साथी के मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ एवं व्यवहार कुशल बताया। मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर ने मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की। जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत वारिसनगर। मथुरापुर ओपी के झिल्ली चौक के समीप रविवार को बाइक से गिरकर जख्मी हुई महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी है। बताते चलें कि रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर किशनगंज निवासी राजेश कुमार की पत्नी कुंती देवी अपने परिजन के साथ बाइक से बाजार समिति समान खरीदने जा रही थी। इस दौरान झिल्ली चौक के समीप बाइक से गिरकर जख्मी हो गई थी। लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया था। वहां ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं दम तोड़ दी।

chat bot
आपका साथी