पीडीएसी दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

समस्तीपुर। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जनवितरण प्रणाली की दुकानों एवं लोक सेवा का अधिकार अधिनियम की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:36 PM (IST)
पीडीएसी दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
पीडीएसी दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

समस्तीपुर। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जनवितरण प्रणाली की दुकानों एवं लोक सेवा का अधिकार अधिनियम की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को हर महीने के लक्ष्य का 50 प्रतिशत जांच करना है। बचे हुए 50 प्रतिशत जांच अगले महीने में पूर्ण करना है। जांच के क्रम में जन वितरण प्रणाली की दुकानों से संबंधित 10 लाभुकों से बात कर उसको रिकॉर्ड में रखना अनिवार्य है। डीएम ने यह भी कहा कि वरीय पदाधिकारी की जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित करें कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच के क्रम में दुकान बंद पाए जाने, अनुज्ञप्ति धारी द्वारा चाबी नहीं है या फिर अन्य किसी प्रकार का बहाना बनाने पर उस दुकान को खोलकर वीडियोग्राफी कराते हुए स्टॉक की पूरी जांच करेंगे। जांचोपरांत जन वितरण प्रणाली की दुकान को सील करेंगे। एमओ की उपस्थिति में सभी पीडीएस अनुज्ञप्ति धारकों के साथ स्वयं बैठक करने को कहा। सही मूल्य एवं माप से संबंधित किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जांच के क्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए उस क्षेत्र के दूसरे आवेदकों को अनुज्ञप्ति दे दिया जाएगा। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रखंड में लक्ष्य 54 के विरुद्ध 12 दुकानों की जांच की गई। शिवाजीनगर में कुल लक्ष्य 48 में 11, हसनपुर में 57 में 12, बिथान में 36 में 9, विभूतिपुर में 80 में 13, रोसड़ा में 53 में 13 दुकानों की जांच की गई। पटोरी में 52 में 12,मोहिउद्दीननगर में 11, विद्यापतिनगर में 40 के विरुद्ध 6 दुकानों की जांच की गई। उजियारपुर में कुल लक्ष्य 73 के विरुद्ध 18 दुकानों की जांच की गई जिसमें 3 में गड़बड़ी पाई गई। समस्तीपुर प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कुल 14 दुकानों की जांच की गई जिसमें 11 दुकानों में गड़बड़ी पाई गई। सभी एसडीओ से कहा गया कि जहां गड़बड़ी पाई गई है, उस पीडीएस दुकानों की लाइसेंस रद करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे रिक्ति दिखाएंगे। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, डीएसओ सोमनाथ सिंह, डीएम एसएफसी, सभी एसडीओ, आईटी प्रबंधक, सभी एमओ समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी