पर्व-त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत

रेल मंडल कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में गुरुवार को आरपीएफ अधिकारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने समस्तीपुर रक्सौल सीतामढ़ी मोतिहारी दरभंगा सहरसा बनमनखी सहित सभी आरपीएफ पोस्ट की क्रमवार समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 02:01 AM (IST)
पर्व-त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत
पर्व-त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत

समस्तीपुर । रेल मंडल कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में गुरुवार को आरपीएफ अधिकारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने समस्तीपुर, रक्सौल, सीतामढ़ी, मोतिहारी, दरभंगा, सहरसा, बनमनखी सहित सभी आरपीएफ पोस्ट की क्रमवार समीक्षा की। कमांडेंट ने स्पष्ट कहा कि पर्व त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त रहनी चाहिए। महिला व बच्चों के सुरक्षा के साथ-साथ चाइल्ड ट्रैफिकिग पर भी रोक लगाने की हिदायत दी। वैक्यूम के कारण ट्रेनों के परिचालन में हो रही परेशानी के मद्देनजर हर हाल में ऐसे ट्रेनों को चिह्नित कर वैक्यूम करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान आदि की चोरी, नशाखुरानी गिरोह आदि पर विशेष निगरानी करने की बात कही। साथ ही मुख्य रूप से महिला व बाल सुरक्षा, ट्रेस पासिग, वैक्यूम, हंगामा, अवैध वेंडर, यार्ड में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई आदि पर विशेष निर्देश दिया गया। कमांडेंट ने यात्रियों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने और उन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके माध्यम से रेलवे में घटित होने वाले किसी प्रकार के अपराध, दुर्घटना, रेल हित में रेल यात्री की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। लंबित मामलों के निपटारा करने का दिया निर्देश

कमांडेंट ने कहा कि मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट में लंबित मामलों का निपटारा कराने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे एक्ट के लंबित मामलों का जांच कर जल्द से जल्द निपटारा कर लिया जाए। इसके अलावा चेन पुलिग, आपराधिक घटना की रोकथाम, एसएलआर और लीज की चेकिग, यात्री सामान की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। बुलेट प्रुफ जैकेट व हेलमेट उपलब्धता की जानी स्थिति

कमांडेंट ने आरपीएफ के लिए बुलेट प्रुफ जैकेट और हेलमेट की उपलब्धता की स्थिति, लंबित कोर्ट केस के मामलों का विवरण, सभी आरपीएफ पोस्ट का इम्प्रेस्ट का विवरण, बैरक निर्माण कार्य की स्थिति, अपराध, रेल सामग्री एवं बुक प्रेषण और लंबित मामलों के विवरण की जांच की। कमांडेंट ने जंक्शन के सिक्योरिटी प्लान पर भी चर्चा की। पर्व त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।

chat bot
आपका साथी