बंद पड़ी जलापूर्ति योजनाओं को लेकर होगी पहल

जिलाधिकारी के आदेश पर प्रखंड की आठ पंचायतों में चल रहे पीएचइडी विभाग की मिनी जलापूर्ति योजना का डीसीएलआर उमेश कुमार भारती ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 12:51 AM (IST)
बंद पड़ी जलापूर्ति योजनाओं को लेकर होगी पहल
बंद पड़ी जलापूर्ति योजनाओं को लेकर होगी पहल

समस्तीपुर । जिलाधिकारी के आदेश पर प्रखंड की आठ पंचायतों में चल रहे पीएचइडी विभाग की मिनी जलापूर्ति योजना का डीसीएलआर उमेश कुमार भारती ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। जिन पंचायतों में जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया गया उनमें भागवतपुर, झखड़ा, लाटबसेपुरा, नरघोघी, वाजिदपुर मेयारी, बथुआ बुजुर्ग एवं सरायरंजन पश्चिमी पंचायत शामिल हैं। डीसीएलआर ने बताया कि नरघोघी, लाटबसेपुरा एवं झखड़ा में मिनी जलापूर्ति योजना सुचारू रूप से चालू है। लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है। वहीं भागवतपुर में दोनों मिनी जलापूर्ति योजना बंद है। वाजिदपुर मेयारी पंचायत में जलमीनार पूर्व में चालू था, लेकिन मोटर के जल जाने से वहां जलापूर्ति योजना बाधित है। सरायरंजन पश्चिमी एवं बथुआ बुजुर्ग पंचायत में जलमीनार द्वारा जलापूर्ति योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां समस्याएं आ रही हैं, उन सभी का निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट किया जाएगा। बंद पड़ी सभी जलापूर्ति योजनाओं को पुन: चालू किया जाना है। वही सभी मिनी जलापूर्ति योजना को सभी सुविधाओं से लैस भी किया जाएगा। मौके पर बीडीओ गंगा सागर सिंह, पीएचइडी विभाग के जेई शशिभूषण, पंसस संजीव कुमार ठाकुर, पूर्व सरपंच बैजनाथ ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी