किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी

दलसिंहसरायसंस प्रखण्ड के बसढिया पंचायत के कृषि कार्यालय परिसर में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमे गांव के सैकड़ो किसानों ने भाग लिया ।किसान चौपाल में खरीफ योजना जैविक खेती प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना सिचाई वागवानी मिशन योजना एवं आत्मा योजना के वारे में कृषि समन्वयक अजित कुमार ठाकुर ने विस्तार से बताया । साथ ही कृषि सलाहकार देवकरण यादव ने मौजूद किसानों को किसान की सिचाई के लिए संचालित बिहार राज्य शताब्दी योजना बिजली के लिए कृषि विद्युत संबंध योजना किसान पेंशन योजना डी•ाल अनुदान मौसम के बदलते परिवेश में धान की उन्नत खेती कैसे करें सहित कृषि विभाग से संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:34 AM (IST)
किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी
किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी

दलसिंहसराय। प्रखण्ड के बसढिया पंचायत स्थित कृषि कार्यालय परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें खरीफ योजना, जैविक खेती, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, बागवानी मिशन योजना एवं आत्मा योजना के वारे में कृषि समन्वयक अजीत कुमार ठाकुर ने विस्तार से बताया। साथ ही कृषि सलाहकार देवकरण यादव ने मौजूद किसानों को किसान की सिचाई के लिए संचालित बिहार राज्य शताब्दी योजना, बिजली के लिए कृषि विद्युत संबंध योजना, किसान पेंशन योजना की जानकारी दी। मौके पर मुखिया हेमन्त कुमार सहनी, सरपंच महेश साह, वार्ड सदस्य रंजना देवी, रामचन्द्र सिंह समेत किसान हरिशंकर झा, टुनटुन झा सहित कई लोग मौजूद रहे। उजियारपुर, संस : प्रखंड के लोहागीर पंचायत भवन परिसर में कृषि विभाग के कर्मियों ने जैविक खेती, धान की श्री विधि से पैदावर करने के तरीके एवं जीरो टिलेज के बारे में बताया गया। मौके पर कृषि समन्वयक संजय कुमार, रतिकांत कुमार, राजीव कुमार, किसान सलाहकार नरेश कुमार, जिला पार्षद दिलीप कुमार सहनी, मुखिया उमेश राय, उपमुखिया राम मनोहर राय, वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सुमन, लालदेव महतो, अकलू ठाकुर, रामचन्द्र राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी