विभूतिपुर में कई दिग्गज पंचायत चुनाव में हुए धाराशायी

समस्तीपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मोरदीवा महिला आईटीआई कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:40 PM (IST)
विभूतिपुर में कई दिग्गज पंचायत चुनाव में हुए धाराशायी
विभूतिपुर में कई दिग्गज पंचायत चुनाव में हुए धाराशायी

समस्तीपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मोरदीवा महिला आईटीआई कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। नौ बजे से मतगणना परिणाम आना शुरू हो गया। जिला प्रशासन के द्वारा पदवार अलग-अलग 14 टेबलों पर मतगणना शुरू की गई। सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के साथ-साथ एसडीओ आरके दिवाकर, डीएसपी सहेबान हबीब फखरी समेत अन्य अधिकारी मतगणना केन्द्र का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। दूसरी ओर मतगणना परिणाम जानने को लेकर काफी संख्या में प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ सड़क पर जुटी रही। इस वजह से लक्खी चौक से लेकर मोरदीवा तक काफी भीड़ दिखी। प्रशासन के द्वारा पहले ही इस मार्ग पर यातायात को अवरुद्ध कर दिया गया था। उजियारपुर एवं दलसिंहराय की मतगणना के दौरान हुए हंगामा एवं पथराव को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दिनभर पुलिस की गाड़ी गश्त लगाती रही। जिला परिषद के लिए रीना राय, ममता देवी, जितेन्द्र कुमार व अमन कुमार ने जीत दर्ज की मतगणना परिणाम के अनुसार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 37 से रीना राय एक बार फिर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वहीं क्षेत्र संख्या 36 ममता कुमारी-2 ने जीत दर्ज की। क्षेत्र संख्या 39 से जितेन्द्र कुमार विजयी रहे। वहीं क्षेत्र संख्या 40 से अमन कुमार ने जीत दर्ज की है।

------------------- कई पंचायतों में दिखा बदलाव, हार गए दिग्गज मुखिया

विभूतिपुर, संस : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होते हीं कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल कायम हो गया। महिला आईटीआई कॉलेज मोरदीवा में घोषित चुनाव परिणाम का शोर संबंधित पंचायत और वार्ड तक पहुंच रहा था। इसकी बड़ी वजह मोबाइल फोन से संपर्क और इंटरनेट मीडिया की रही। विभूतिपुर प्रखंड के 29 पंचायतों के मुखिया पद पर काफी उलट-फेर हुई है। बड़े-बड़े दिग्गजों को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं कई पंचायतों के मुखिया ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी। मतगणना के बाद जारी परिणाम के अनुसार भरपुरा पटपारा पंचायत से भगवान साह, बाजिदपुर बम्बैया से सुशील कुमार चौधरी, महिषी से राम प्रवेश राय, केराई से चन्द्रमणि प्रसाद सिंह, चकहबीब से राम सेवक साह, मुस्तफापुर से सीता देवी, कल्याणपुर उत्तर से ललिता देवी, महमदपुर सकड़ा से वंदना देवी, टभका से विजय कुमार चौधरी, खास टभका उत्तर से बेजन्तीमाला देवी, खास टभका दक्षिण से माधवी देवी, चोरा टभका से वीणा देवी, सुरौली से दिलीप कुमार, साखमोहन से गुंजन कुमारी, गंगौली मंदा से मनोज कुमार यादव, देसरी कर्रख से अनिता देवी, पतैलिया से राज कुमार, भुसवर से रंजीत कुमार महतो, विभूतिपुर उत्तर से विभा देवी, विभूतिपुर पूरब से सुलेखा देवी विजयी हुई है। इसी प्रकार नरहन पंचायत से रिकी कुमारी, महथी दक्षिण से भोला शंकर दास, सिघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत से अरूण कुमार महतो एवं आलमपुर कोदरिया से रामनाथ पासवान ने जीत दर्ज की। सिघिया बुजुर्ग उत्तर से अरूण कुमार महतो, बेलसंडीतारा से प्रभात प्रसून भी विजयी हुए हैं।

chat bot
आपका साथी