छात्रवृति के नाम पर ठगी का धंधा, एक धराया

समस्तीपुर। छात्रवृति के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले एक ऐसे गिरोह का जिला प्रशासन ने खुलासा किया है जो छात्रों के मोबाइल पर बिहार सरकार के नाम से मैसेज भेजता था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 12:52 AM (IST)
छात्रवृति के नाम पर ठगी का धंधा, एक धराया
छात्रवृति के नाम पर ठगी का धंधा, एक धराया

समस्तीपुर। छात्रवृति के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले एक ऐसे गिरोह का जिला प्रशासन ने खुलासा किया है जो छात्रों के मोबाइल पर बिहार सरकार के नाम से मैसेज भेजता था। जिलाधिकारी के निर्देश पर जब एसडीओ ने एक होटल में छापेमारी की तो इस ठगी के धंधे का खुलासा हुआ। डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। बताया गया है कि मार्डन ग्रुप ऑफ कॉलेज के नाम से बच्चों का फार्म भरवाया जाता था। इसके बाद उन्हें कांउसिलिग के लिए बुलाया जाता था। इस क्रम में जब छात्रों के चयनित होने की जानकारी दी जाती थी। तो छात्रों से रकम भी ऐंटे जाते थे। सबसे बड़ी बात यह कि चयनित होने की जानकारी या फार्म भरने की जानकारी छात्रों को बिहार सरकार के नाम से दी जाती थी। जिलाधिकारी को इसकी सूचना मिली तो उन्हेांने जिला निबंधन कार्यालय के अधिकारी को मामले की जांच के लिए भेजा। उसके बाद सदर एसडीओ और डीएसपी भी भेजे गए। जांच के क्रम में बंगाली टोला स्थित होटल से एक युवक को हिरासत में लिया गया। उसने अपनी पहचान पंजाब के संदीप सिंह के रूप में बतायी है। साथ ही वहां से काफी मात्रा में भरा हुआ फार्म एवं लैपटॉप भी बरामद किया गया। आज ही चयनित छात्रों को काउंसिलिग के लिए बुलाया गया था। पहले संदीप ने दूसरी होटल ठीक की थी तो बाद में उसने बंगाली टोला में। हिरासत में वरीय अधिकारियों ने उससे पूछताछ भी की। जिलाधिकारी ने अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी