कोरोना काल में केंद्र सरकार ने सीधे लाभुकों के हाथों में मदद पहुंचाई : भाजपा

समस्तीपुर। बिहार भाजपा की ओर से दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पहले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 12:27 AM (IST)
कोरोना काल में केंद्र सरकार ने सीधे लाभुकों के हाथों में मदद पहुंचाई : भाजपा
कोरोना काल में केंद्र सरकार ने सीधे लाभुकों के हाथों में मदद पहुंचाई : भाजपा

समस्तीपुर। बिहार भाजपा की ओर से दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पहले दिन वर्चुअल तरीके से से कार्यशाला में सभी शामिल हुए। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर कार्यशाला को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख प्रमुख सह सांसद अनिल बालूनी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीएल संतोष, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, विवेकानंद पासवान, निखिल आनंद, प्रो.अफजर शमशी सहित बिहार के सभी जिलों केप्रवक्ता और मीडिया प्रभारी इस कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में मीडिया और संचार माध्यम से नेटवर्किंग के महत्त्व पर राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार, के नारे के बारे बिहार के विकास के एजेंडे पर हमसभी उतरेंगे। चुनाव तैयारी की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कालखंड में करोड़ों लाभार्थियों को सीधा लाभ देने का काम केन्द्र एवं राज्य सरकार ने किया है। विरोधियों के पास चुनाव में बताने के लिए कुछ भी नहीं है। वे पांच साल में विकास के अपने एजेंडे तक को जनता के सामने नहीं रख से। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विरोधी दल के नेता भी आज मोदी जी के विकास के एजेंडे को अपना रहे हैं। भले ही वे सार्वजनिक रूप से मोदी सरकार के विकास पर निरोधात्मक बयान देकर सिर्फ अपना फर्ज अदा कर रहे हों। इस बैठक में जिला से भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, अनिश राज, कौशल पांडे और मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मंडल ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी