अवैध चावल लोड पिकअप वैन जब्त, चालक हिरासत में

मोहिउद्दीननगर थाने की करीमनगर पंचायत में चावल कालाबाजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल से लदी पिकअप वैन को जब्त करते हुए चालक गावस्कर पासवान को हिरासत में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:42 PM (IST)
अवैध चावल लोड पिकअप वैन जब्त, चालक हिरासत में
अवैध चावल लोड पिकअप वैन जब्त, चालक हिरासत में

समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर थाने की करीमनगर पंचायत में चावल कालाबाजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल से लदी पिकअप वैन को जब्त करते हुए चालक गावस्कर पासवान को हिरासत में ले लिया। एसडीओ मो. जफर आलम के निर्देश पर जांच को पहुंचे एमओ मुकेश कुमार ने इस पंचायत के अवैध कारोबारी सचिन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। किसी डीलर की चावल होने की आशंका पर एमओ के द्वारा उक्त पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की भी जांच पड़ताल की गई। जहां पॉश मशीन के अनुसार सभी डीलरों का भंडार सत्यापन के क्रम में सही पाया गया। ग्रामीणों ने ही पुलिस को यह सूचना दी थी कि उक्त चावल पंचायत के एक डीलर के द्वारा खुलेआम बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल से लदी पिकअप वैन के साथ उसके चालक को हिरासत में ले लिया। चालक ने थानाध्यक्ष आनंद कश्यप व एमओ मुकेश कुमार को बताया कि सचिन कुमार ग्रामीण स्तर पर चावल की खरीद बिक्री करता है। और उन्हीं के द्वारा हमें रविवार को विभिन्न जगहों से चावल लाने के लिए कहा गया था। चालक की निशानदेही पर एमओ के द्वारा चावल के कारोबारी को आरोपित किया गया है। एमओ मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त पिकअप वैन पर लदी चावल प्लास्टिक की बोरी में है। जबकि सरकारी चावल जुट के बोरे में आता है। एमओ ने बताया कि उक्त चावल की लोडिग जनवितरण प्रणाली की दुकान से नहीं बल्कि दूसरे जगह से हो रही थी। थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान मे जुटी है।

chat bot
आपका साथी