जिले में मिले 213 नए संक्रमित रिकवरी दर 81 फीसद से अधिक

समस्तीपुर। जिले में पिछले 24 घंटे में 213 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 492 संक्रमि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:46 PM (IST)
जिले में मिले 213 नए संक्रमित रिकवरी दर 81 फीसद से अधिक
जिले में मिले 213 नए संक्रमित रिकवरी दर 81 फीसद से अधिक

समस्तीपुर। जिले में पिछले 24 घंटे में 213 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 492 संक्रमित ठीक हुए है। जिले की रिकवरी दर फिलहाल बढ़कर 81.47 फीसद हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 12443 पर पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 15273 पर पहुंच गई है। इनमें 2737 सक्रिय केस भी शामिल है।

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के 300 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई। इसमें मात्र नौ लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 114 लोगों की जांच में 18 संक्रमित मिले, जबकि मोहिउद्दीनगर प्रखंड में 133 लोगों की जांच की। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं शिवाजीनगर में 25, दलसिंहसराय में 22, पटोरी में 21, वारिसनगर में 19, उजियारपुर में 14, सरायरंजन में 12, पूसा व विभूतिपुर में 11, मोरवा में 9, हसनपुर में 7, रोसड़ा, सिघिया, ताजपुर व कल्याणपुर में 6, बिथान में 4, खानपुर व मोहनपुर में 2, विद्यापतिनगर में 1 मरीज संक्रमित मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के दो लोग संक्रमित मिले। जिले में बनाया गया 512 कंटेनमेंट जोन

जिले में पिछले 24 घंटें में 3487 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2737 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 2625 व शहरी क्षेत्र के 112 लोग शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल 512 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी