कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने दिखाया जोश

समस्तीपुर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में युवाओं ने जोश दिखाया। रविवार को शुरू हुए 18

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:43 PM (IST)
कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने दिखाया जोश
कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने दिखाया जोश

समस्तीपुर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में युवाओं ने जोश दिखाया। रविवार को शुरू हुए 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण में युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य के मुकाबले 81 फीसद युवाओं ने वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 4400 का लक्ष्य था, जिसमें 3586 लाभार्थियों ने 22 केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया।

शहर के नगर भवन में दो-दो काउंटर संचालित कर टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। टीकाकरण केंद्र पर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी थी कि लोग शारीरिक दूरी का पालन करना भी भूल गए। इस दौरान एक दंपती का अलग-अलग काउंटर होने से जमकर हंगामा भी किया। इसके बाद नगर थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद सभी को शांत कराकर शारीरिक दूरी का पालन करवाते हुए बैठाया गया। स्वास्थ्य कर्मी भी बार-बार दूरी बनाकर रहने का आग्रह करते रहे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने सभी युवाओं से शांतिपूर्वक कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन कराने की अपील की। उन्होंने युवाओं से संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कराने की अपील की। उनसे संक्रमित होने से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनने और बिना वजह भीड़ वाली जगहों पर न जाने के लिए कहा। डॉ. सिन्हा बताया कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण को ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। स्लॉट बुक नहीं होने के कारण जूझे लाभार्थी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 साल के युवाओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। काफी संख्या में लोग ऑन द स्पॉट के चक्कर में केंद्रों पर पहुंच गए। उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास किया, लेकिन स्लॉट तक बुक नहीं हो सके। निर्धारित स्लॉट रहने के कारण सोमवार तक टीकाकरण के लिए बुकिग पूर्ण हो चुकी थी। युवाओं में वैक्सीनेशन का उत्साह

फोटो : 09 एसएएम 10

वैक्सीनेशन का बेसब्री से इंतजार था। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही स्लाट बुक कर लिया, जिससे पहले ही दिन वैक्सीन लगवा सके। संक्रमण से बचाव में वैक्सीन ही कारगर साबित हो रही है। वैक्सीन लगने के बाद किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कोरोनारोधी टीके की पहली डोज मिलने से काफी सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।

रवि प्रताप। फोटो : 09 एसएएम 11

महामारी से परिवार व समाज को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय सिर्फ वैक्सीन है। सभी को इसे लगवाने के लिए उत्साह दिखाना चाहिए। कोई दिक्कत नहीं महसूस हो रही है। जब पहला चरण शुरू हुआ था तब से ही वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगवाना चाहता था। शनिवार शाम रजिस्ट्रेशन कराया और स्लाट भी उसी समय बुक हो गया था।

रतनदीप रवि। फोटो : 09 एसएएम 12

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्लाट खुलते ही कोशिश की और सफलता मिल गई। नया स्ट्रेन काफी घातक हो रहा है। अब वैक्सीन लगने से बचाव और लड़ने की ताकत मिलेगी। एक पर्व की तरह इस दिन की शुरुआत की। सेंटर पर मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन कर वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीन लगवाने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

हर्ष झा। फोटो : 09 एसएएम 13

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा किया। सेंटर पर पहुंचते ही लोगों में वैक्सीनेशन के लिए उत्साह देखकर खुशी महसूस हुई। वैक्सीन लगने के बाद लग रहा है कि अब काफी हद तक कोविड-19 से लड़ने की ताकत मिल जाएगी। वैक्सीन लगने से काफी सुरक्षित महसूस हो रहा है।

सौरव।

chat bot
आपका साथी