एसडीओ ने प्रस्तावित साष्टांग यात्रा स्थगित करने की दी हिदायत

मोहनपुर। रामचंद्रपुर दशहरा के पर्यावरणसेवी सुजीत भगत को अनुमंडलाधिकारी पटोरी ने आगामी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:40 AM (IST)
एसडीओ ने प्रस्तावित साष्टांग  यात्रा स्थगित करने की दी हिदायत
एसडीओ ने प्रस्तावित साष्टांग यात्रा स्थगित करने की दी हिदायत

मोहनपुर। रामचंद्रपुर दशहरा के पर्यावरणसेवी सुजीत भगत को अनुमंडलाधिकारी पटोरी ने आगामी 18 अगस्त से उनकी प्रस्तावित साष्टांग यात्रा को स्थगित करने की हिदायत दी है। साथ ही यात्रा स्थगित नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। सुजीत भगत को प्रेषित पत्र में एसडीओ ने लिखा है कि इस यात्रा के दौरान अनावश्यक भीड़ बढ़ने के कारण फिजिकल डिस्टेंसिग भंग होने की आशंका है। जिस कारण कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने लिखा है कि उक्त पथ के चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण पूर्णत: न्यायाधीन है। ऐसे में अगर उक्त यात्रा करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पर्यावरणसेवी ने एसडीओ को पत्र लिखकर हाजीपुर-बछवाड़ा, वाया महनार- मोहिउद्दीननगर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 122 बी के निर्माण में विलंब होने के कारण आगामी 18 अगस्त से धमौन के चौधरी चरण सिंह द्वार से बछवाड़ा तक साष्टांग यात्रा करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी