टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने और चोरी रोकने के लिए जीएसटी

समस्तीपुर। सेंट्रल जीएसटी कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित बंगाली टोला में किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 11:09 PM (IST)
टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने और चोरी रोकने के लिए जीएसटी
टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने और चोरी रोकने के लिए जीएसटी

समस्तीपुर। सेंट्रल जीएसटी कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित बंगाली टोला में किया गया। दरभंगा प्रमंडल के सहायक आयुक्त अब्दुल वाहिद ने उद्घाटन किया। सहायक आयुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि जीएसटी में काम का दायरा बढ़ने के कारण समस्तीपुर रेंज के लिए यह कार्यालय खोला गया है। नई टीम बनाकर यहां पदस्थापित किया गया है। टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने और चोरी रोकने के लिए एक देश-एक टैक्स कॉन्सेप्ट पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू किया किया गया है। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का क्लेक्शन करना टीम के प्रमुख कार्यो में शामिल रहेगा, साथ ही कर अपवंचन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि उनका विभाग जीएसटी आने से पहले कई व्यवस्था लागू कर चुका था। जीएसटी में सारी व्यवस्था ऑनलाइन हो गई है, पहले नहीं थी। जीएसटी लागू होने के बाद उनके विभाग का विस्तार हुआ है। सेंट्रल जीएसटी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल नंबर 8340799279 जारी किया गया है। मौके पर अधीक्षक हरेराम सक्सेना, बीके चौधरी, आरबी राम, इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार, अरुण कुमार, रुदल पासवान, एक्सक्यूटिव असिस्टेंट सुमित कुमार, मुसीद अली, हवलदार नरेंद्र, तरुण झा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी