मत्स्यपालकों को आíथक सहायता उपलब्ध कराए सरकार

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में मत्स्यपालकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा आíथक सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 12:37 AM (IST)
मत्स्यपालकों को आíथक सहायता उपलब्ध कराए सरकार
मत्स्यपालकों को आíथक सहायता उपलब्ध कराए सरकार

समस्तीपुर । कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में मत्स्यपालकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा आíथक सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यह मांग वारिसनगर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों ने की। सदस्यों ने पोखर बंदोबस्ती की राशि माफ करते हुए आधा दाम पर बीज उपलब्ध कराने की मांग भी सरकार से की है। गोही के मुखिया राजेश कुमार सहनी पर पंचायत सचिव के द्वारा दर्ज कराए गए दलित उत्पीड़न के झूठे मुकदमा को अविलंब वापस लेने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की सचिव रूपा सहनी ने की। मौके पर हरेराम सहनी, शत्रुघ्न सहनी, तेतरी देवी, लालबाबू सहनी, रामचन्द्र सहनी, सत्तो सहनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी