श्रमिक विरोधी नीति का त्याग करे सरकार

भारतीय ट्रेड यूनियन की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर शनिवार को सीटू जिला कमेटी की ओर से बड़े ही धूमधाम से पूरे जिला में स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:10 AM (IST)
श्रमिक विरोधी नीति का त्याग करे सरकार
श्रमिक विरोधी नीति का त्याग करे सरकार

समस्तीपुर । भारतीय ट्रेड यूनियन की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर शनिवार को सीटू जिला कमेटी की ओर से बड़े ही धूमधाम से पूरे जिला में स्थापना दिवस मनाया गया। सीटू से जुड़े पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर सीटू का झंडा लगाते हुए भगत सिंह पार्क चौक मगरदही घाट के निकट इकट्ठा हुए। यहां पर जिला परिवहन मजदूर यूनियन के कार्यालय के समक्ष सीटू का झंडा जिलाध्यक्ष रघुनाथ राय के द्वारा फहराया गया। एक सभा भी हुई जिसको रसोइया यूनियन के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, परिवहन मजदूर यूनियन के नेता डॉ. एसएमए इमाम, सीटू के कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर, जिला मंत्री मनोज कुमार गुप्ता, राज्य के संयुक्त सचिव अनुपम कुमार एवं किसान नेता अजय कुमार ने संबोधित किया। खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव ललन कुमार, खेत मजदूर यूनियन के रामाश्रय महतो, प्रो. कृष्ण कुमार सिन्हा, सत्यनारायण सिंह आदि मौजूद थे। ट्रेड यूनियन से संबंधित सदस्यों ने वर्तमान समय में मजदूरों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं को रखते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो श्रम कानून में संशोधन किया गया है, उससे पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा। प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने, रास्ते में मृत प्रवासी मजदूर के परिवार को 20 लाख रुपये नकद भुगतान करने, प्रवासी मजदूरों को प्रति 1 हजार देने, आठ घंटा ही मजदूरों से काम लेने समेत अन्य मांगें की। माकपा नेता अजय कुमार ने कहा कि सरकार को श्रमिक विरोधी नीति का त्याग करना होगा। आज मजदूरों का जो हालात है, वह काफी चितनीय है। मजदूरों को उसका हक देना ही होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम देवी,जलेश्वरी देवी, मीना कुमारी, मीना देवी, रामस्वरूप सिन्हा, मनोज कुमार मुनचुन, सुरेंद्र राय, प्रमोद गुप्ता, ललित कुमार, अनिल राय, संतोष कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी