सरकार कर रही टेंट व्यवसायियों के साथ सौतेलापन व्यवहार

ऑल बिहार टेंट एसोसिएशन के पदधारकों का सम्मेलन शुक्रवार को हुआ। इसमें टेंट व्यापार का वर्तमान परिस्थितियों में संचालन पर विमर्श हुआ। संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला सचिव रंजन शर्मा ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:31 PM (IST)
सरकार कर रही टेंट व्यवसायियों के साथ सौतेलापन व्यवहार
सरकार कर रही टेंट व्यवसायियों के साथ सौतेलापन व्यवहार

समस्तीपुर । ऑल बिहार टेंट एसोसिएशन के पदधारकों का सम्मेलन शुक्रवार को हुआ। इसमें टेंट व्यापार का वर्तमान परिस्थितियों में संचालन पर विमर्श हुआ। संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला सचिव रंजन शर्मा ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि जब प्लेन और ट्रेन में सीट पर आवागमन हो रहा है ऐसे में शादी ब्याह पर महज 50 से 100 व्यक्तियों की प्रतिबद्धता क्यों। यह हमारे व्यवसाय के साथ सौतेलापन व्यवहार है। पूरे जिले में इस व्यवसाय से तीन से चार लाख लोग जुड़े हैं। ऐसे में इस व्यवसाय पर कुठाराघात करते सरकार अन्याय कर रही है। जिलाध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंहा ने सरकार से इस व्यवसाय को भी अन्य सुविधा देने की मांग की। सभा को संजीव कुमार चुन्नू, विश्वनाथ जी, अजय कुमार, अनुज कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, शंकर जी ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर मदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विश्वनाथ, राजकुमार, मुन्ना ठाकुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी