युवाओं के उद्यमी बनने से बेरोजगारी की समस्या होगी दूर : अलख

उद्योग विभाग के बनो उद्यमी अभियान के तहत प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंभूपट्टी सभागार में रविवार को कार्याशाला आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:49 PM (IST)
युवाओं के उद्यमी बनने से बेरोजगारी की समस्या होगी दूर : अलख
युवाओं के उद्यमी बनने से बेरोजगारी की समस्या होगी दूर : अलख

समस्तीपुर । उद्योग विभाग के बनो उद्यमी अभियान के तहत प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंभूपट्टी सभागार में रविवार को कार्याशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अलख कुमार सिन्हा ने लोगों को खुद के उद्योग स्थापित करने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्ट्राट अप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया समेत विभिन्न लाभाकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को उद्यमिता विकास और अन्य प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। युवा अगर उद्यमी हो गए तो बेरोजगारी काफी हद तक दूर हो जाएगी। जिला पार्षद रंजन कुमार ने युवाओं से अपनी प्रतिभा को उद्यम में बदलने तथा आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। यूथ मोटिवेटर कुंदन कुमार राय ने योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जाए सके, इसके बारे में लोगों को जानकारी दी। समाजसेवी अमित कुमार वर्मा ने युवा तथा महिलाओं से अभियान का हिस्सा बन कर योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया रेणु देवी ने की। मौके पर मुखिया अनिल कुमार गुप्ता, अरूण कुमार, अनिल कुमार, गुडडू ¨सह, विजय कुमार राय, शिवशंकर शर्मा, हरेराम सहनी, धर्मेन्द्र साह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी