बड़ी राशि कहीं भी ले जाने से पूर्व पुलिस को दें सूचना

समस्तीपुर। विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय संस्थान संचालकों से लूट और छिनतई की घटना में हुई वृद्धि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:06 PM (IST)
बड़ी राशि कहीं भी ले जाने से पूर्व पुलिस को दें सूचना
बड़ी राशि कहीं भी ले जाने से पूर्व पुलिस को दें सूचना

समस्तीपुर। विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय संस्थान संचालकों से लूट और छिनतई की घटना में हुई वृद्धि के पश्चात पटोरी पुलिस ने वित्तीय संस्थान के संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की इस बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, सीएसपी संचालक तथा माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कार्यकर्ता मौजूद थे। विगत दिनों हुई लूट की कई घटनाओं के पश्चात पुलिस प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया कि सभी संस्थान किसी भी बड़ी राशि को एक जगह से दूसरे जगह तक स्थानांतरित करने से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। पुलिस सुरक्षा में इन राशियों को एक जगह से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में मदद की जाएगी। यह भी कहा गया कि सभी वित्तीय संस्थान के संचालक राशि को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने से पूर्व काफी सतर्क रहें और बिना पुलिस के सहयोग के वे बड़ी राशि का स्थानांतरण न करें। एएसपी विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पटोरी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी मौजूद थे। थाना परिसर में ही आयोजित इस बैठक में कहा गया की यदि वित्तीय संस्थान के संचालक बड़ी राशि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना सूचना के ले जाते हैं और लूट या छिनतई की घटना होती है तो इसकी जवाबदेही उनकी होगी। इस संबंध में उन वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों से एक घोषणा पत्र भरवाया गया जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया था कि वे बड़ी राशि का स्थानांतरण बिना पुलिस संरक्षण के नहीं करेंगे और यदि करेंगे तो किसी भी घटना की जवाबदेही उनकी होगी। बैठक में कहा गया कि बार-बार इन संस्थानों के संचालकों को इस बात की हिदायत दी जाती रही है कि वि राशि को ले जाने से पहले सूचना दें कितु यह खेद का विषय है कि वे इसकी सूचना नहीं देते हैं और बड़ी घटनाएं घट जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना को रोकने में सभी संस्थान के संचालक पुलिस प्रशासन की मदद करें, पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

chat bot
आपका साथी