कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर हुई बैठक

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर प्रखंड स्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:52 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर हुई बैठक
कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर हुई बैठक

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय बीएलटीएफ सदस्यों की बैठक बीडीओ दुनियालाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बीडीओ श्री यादव की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक मो बहाब आलम, केयर इंडिया के समन्वयक राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अरुणा कुमारी एवं कृष्णा सुधा,रेखा कुमारी को निर्देशित किया गया कि बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायतों में आयोजित होने वाले विशेष वैक्सिनेशन शिविर में सम्पूर्ण सहयोग दिया जाय।ताकि निर्धारित लक्ष्य पंद्रह सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन आसानी से लग सके।इस कार्य में संबंधित पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता,जीविका दीदी का एक टीम गठित कर टीका एक्सप्रेस वाहन को सहयोग करने का निर्देश दिया गया।।साथ ही गठित टीम में शामिल कर्मियों द्वारा अपने अपने क्षेत्राधीन लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। मेगा टीकाकरण कैंप को लेकर हुआ विमर्श कल्याणपुर। प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकोष्ठ में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार 16 जून को कोविड टीकाकरण मेगा कैम्प एवं 27 जून से होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीके ठाकुर ने बताया कि 5 सीएलएफ केंद्र एवं 3 बाढ़ग्रस्त एरिया, एक फिक्स सत्र एवं 2 टीका एक्सप्रेस के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में डॉ हैदर, डॉ. रविन्द्र सिंह यूनिसेफ के बीएमसी शंकर सुमन, रणधीर सिंह, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार यादव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी, प्रखंड प्रबंधक जीविका आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी