कोरोना से मृत लोगों की याद में दो मिनट के लिए मौन हुआ गांव-शहर

समस्तीपुर। कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि और उससे प्रभावितों की सलामती की दुआ के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:48 PM (IST)
कोरोना से मृत लोगों की याद में दो मिनट के लिए मौन हुआ गांव-शहर
कोरोना से मृत लोगों की याद में दो मिनट के लिए मौन हुआ गांव-शहर

समस्तीपुर। कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि और उससे प्रभावितों की सलामती की दुआ के लिए दैनिक जागरण की ओर से सोमवार को आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में एकसाथ हजारों हाथ दुआ में उठे। इस मुहिम को अपार समर्थन मिला। सोमवार सुबह ठीक 11 बजते-बजते एकसाथ सभी वर्गों ने प्रार्थना की। दिवंगत आत्मा की शांति, बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए आगे हरेक वर्ग के लोग सामने आए। ग्राम पंचायत से लेकर शहरी निकायों के प्रतिनिधियों, सभी धर्म, जाति,समुदाय, सामाजिक, राजनीतिक और व्यवसायिक संगठन, बुद्धिजीवी वर्ग, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जो जहां रहे, वहीं से खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर लिया। चलते वाहन रूक गए और गाड़ी से नीचे उतरकर दुआ मांगी गई। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर ही ऐसे लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा। वहीं समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने भी अपने आवास पर ही दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ राजद नेता रघुनन्दन राय तथा सैयद फैसल आलम मन्नू भी शामिल रहे।

लोहिया आश्रम स्थित जदयू कार्यालय पर पार्टी जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय, जिला महासचिव प्रो. तकी अख्तर, नीरज कुमार, दिनेश दास तांती, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, प्रकाश कुमार सिंह, राजू शर्मा, अनस रिजवान, ददन शर्मा, बबलू कुमार, हरिनारायण आदि ने भाग लिया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह ने अपने आवास से ही श्रद्धांजलि दी । इसमें शैलेंद्र कुमार सिंह समेत स्थानीय लोगों ने भाग लिया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रांतीय संयोजक मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा मंडल अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण बालक (भोला) , युवा समाजसेवी निलेश कुमार अप्पू , कमलेश भारद्वाज छोटू , उमेश कुशवाहा , दलित नेता राजकिशोर हजारी, अरविद दास, अनिल दास, हेम कुमार, नीरज पोद्दार, अरुण यादव, अरविद यादव, पप्पू खान, राकेश चौधरी , संजय कुमार, दयाशंकर समेत कई अन्य मौजूद रहे। कांग्रेस जिला कार्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. अबू तमीम के नेतृत्व में हुए श्रद्धांजलि सभा में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ई. अबू तनवीर, राजेश कुमार, सविता कुमारी, रंजन कुमार सिंह, अवधेश कुमार राय, मो. मुर्तुजा, विपिन कुमार, अताउल्लाह आदि लोग शामिल हुए। जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में हुए सभा में राजद किसान सेल के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू , समाजसेवी ई. राजेश कुमार राय, रंजीत कुमार राय, चन्दन कुमार आदि ने भाग लिया। मोरदीवा में राजद नेता ज्योतिष महतो, बिरजू महतो, सीताराम महतो, कपिल राय, रमेश शर्मा, विजय पासवान, दीपू साहनी, सुमन कुमार, शशि कुमार महतो, राजकुमार महतो आदि ने भाग लिया। लोजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसमें जिला उपाध्यक्ष राजा पासवान, आइटी सेल अध्यक्ष राजीव कुमार, गौरव कुमार, लक्षमण कुमार, अमरजीत पासवान, बबलू चौपाल सहित कई लोजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हरिशंकरपुर में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श कुमार पाठक ने की। मौके पर रौशन कुमार,धीरज कुमार ,सत्यम कुमार,मुकंद पाठक, संकेत कुमार ,आनन्द कुमार, प्रिय रंजन, ऋषि राज,आदित्य कुमार आदि ने भाग लिया। विवेक बिहार मोहल्ले में भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, एपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, नीलम देवी, आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, स्तुति, क्रिकेटर साहील आदि ने भाग लिया। शहर के मोहनपुर स्थित माता चंद्रकला सेंटर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. डीके शर्मा के नेतृत्व में हुए सभा के मौके पर दिलीप शर्मा, गंगाराम, रमेश कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

आधारपुर पंचायत में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में मदन भगत, मनोज यादव, भूषण कुमार, पंकज यादव, चंदन यादव, राहुल यादव, हरीश सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा, दिलीप भगत, संजीव कुमार, रामबहादुर भगत आदि ने श्रद्धांजलि सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कर्पूरी बस पड़ाव में नगर निगम कर्मी, दुकानदार, ऑटो चालक, आम यात्री ने भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मौके पर मो. हुसैन उर्फ गब्बर सिंह, संजय कुमार, कन्हैया झा, मनोज सहनी, नशीम, मो. अनस, विकास कुमार, कपिल गुप्ता, मोहन झा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी