आज ग्यारह बजे दिन में दो मिनट के लिए मौन रहेंगे गांव-शहर

समस्तीपुर। कोरोना संक्रमण से दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति मगफिरत व मोक्ष के लिए और कोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:16 PM (IST)
आज ग्यारह बजे दिन में दो मिनट के लिए मौन रहेंगे गांव-शहर
आज ग्यारह बजे दिन में दो मिनट के लिए मौन रहेंगे गांव-शहर

समस्तीपुर। कोरोना संक्रमण से दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति, मगफिरत व मोक्ष के लिए और कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की कामना के लिए दैनिक जागरण की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन सोमवार को दिन के 11 बजे किया गया है। उस समय हममें से प्रत्येक व्यक्ति जो भी जहां भी हो, अपने स्थान पर इष्ट, अपने भगवान, अपने अल्लाह, अपने गाड, अपने तथागत से सबकी सलामती के लिए प्रार्थना करें। हम दो मिनट का मौन उनके लिए रखें, जिनकी गोद सुनी हो गई है। उन बच्चों के लिए मौन रखें, जिनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। हम उनके लिए मौन रखें जिन्होंने अपने मां या पिता को खो दिया है। इस संकट काल में हमें उनके साथ खड़ा रहने का अपना धर्म निभाना है। इसलिए 14 जून को दिन के 11 बजे हमें दो मिनट का मौन रखकर संकट की घड़ी में दुखी लोगों के साथ रहने का एहसास कराना है। आइए हम सब मिलकर एक साथ प्रार्थना करें तो निश्चित रूप से उससे उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा परिस्थितियों को बदलने में सक्षम होगी। फोटो : 13 एसएएम 06

दैनिक जागरण द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम सराहनीय है। कोरोना से असमय अपनों को छोड़कर काल की गाल में समा चुके लोगों की आत्मा की शांति और जो संक्रमित होकर जीवन की जंग लड़ रहे हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए सभी लोग सर्वधर्म प्रार्थना में हिस्सा लें। दैनिक जागरण का यह एक पुनीत व पावन कार्यक्रम है। नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह सांसद। फोटो : 13 एसएएम 07

कोरोना ने कईयों से अपनों को छीन लिया। इस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। दैनिक जागरण ने इसको लेकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। जो काफी सराहनीय है। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। इसमें अधिक से अधिक लोग हिस्सा लें। प्रिस राज, सांसद, समस्तीपुर। फोटो : 13 एसएएम 08

कोरोना महामारी के दौरान काफी लोगों ने अपनों को खोया है। इस दुख की घड़ी में कई परिवार अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अभी भी अस्पतालों में कोरोना के मरीज जिदगी और मौत से जंग लड़ रहे है। ऐसे में हमें उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए। मृत पुण्यात्माओं की शांति के लिए हम सभी को दो मिनट का मौन रखना चाहिए। महेश्वर हजारी विधानसभा उपाध्यक्ष सह विधायक, कल्याणपुर। फोटो : 13 एसएएम 09

कोरोना ने समाज के हर तबके को प्रभावित किया है। इससे 24 घंटें पीड़ितों की सेवा में लगे रहने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी भी अछूते नहीं रहे। हमने अपने बीच से कईयों को खो दिया। यह ऐसा दौर रहा जब हम अपनों को खोने पर भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित नहीं कर सके। आज दिन के 11 बजे में सर्वधर्म प्रार्थना के माध्यम से दिवंगत को श्रद्धांजलि देने का आयोजन किया है। इसमें जो भी जहां रहेंगे वहीं से दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दे सकते है। विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री। फोटो : 13 एसएएम 10

कोरोना ने समाज के हर तबके को प्रभावित किया। इसने कईयों की जिदगी लील ली। इससे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी भी अछूते नहीं रहे। दैनिक जागरण ने यह सराहनीय प्रयास किया है कि कोरोना काल में दिवंगत हो गए लोगों को सभी लोग मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित करें। इसके साथ ही वैसे लोगों के स्वस्थ होने की भी कामना की जाएगी जो इस समय कोरोना संक्रमित होकर जीवन और मौत से जूझ रहे है। हमलोग अपने-अपने कार्यस्थलों से ही दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि कर ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। अशोक कुमार मुन्ना, विधायक, वारिसनगर। फोटो : 13 एसएएम 11

दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना की पहल सराहनीय है। इसके माध्यम से हर कोई कोरोना काल में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही जो भी इस समय कोरोना संक्रमण से पीड़ित है। उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना करेंगे। अपील है कि जो लोग जहां हो वहीं से दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि में दो मिनट का मौन रखें। इसके साथ ही सभी को इस गंभीर संकट से उबरने के लिए प्रार्थना करें। बीरेंद्र कुमार विधायक, रोसड़ा। फोटो : 13 एसएएम 12

संक्रमण के दौर में चारों तरफ लोग तबाह थे। चाहकर भी कोई किसी की सहायता करने में अपने को सक्षम नहीं पा रहे थे। वैश्विक महामारी में बड़ी संख्या में लोगों ने असमय ही जान गंवा दिए। करीब डेढ़ साल से जारी यह संकट आज भी कायम है। कहीं-कहीं तो उनके परिजनों को शव भी नसीब नहीं हुआ। ऐसे में हम उन्हें एक साथ श्रद्धांजलि दे सकते है।

राजेश कुमार सिंह विधायक, मोहिउद्दीनगर।

फोटो : 13 एसएएम 13

कोरोना के कारण कई अपने बिछड़ गए तो कोई बीमार हैं। स्वजनों, रिश्तेदारों, मित्र, परिचितों को खोने का दर्द शब्दों में लिखना या बोलना संभव नहीं है। मृत आत्मा की शांति के लिए एवं कोरोना पीड़ितों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर दैनिक जागरण ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया इसमें भाग लेकर ईश्वर से प्रार्थना करें। तेज प्रताप यादव विधायक, हसनपुर। फोटो : 13 एसएएम 14

कोरोना से असमय चले गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि व बीमार हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करनी चाहिए। दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। हम सभी को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जो जहां हैं वहीं रहकर इस नेक प्रयास में शामिल हों।

अख्तरुल इस्लाम शाहीन

विधायक, समस्तीपुर। फोटो : 13 एसएएम 15

कोरोना से जिदगी गंवा चुके लोगों के आत्मा की शांति और पीड़ितों के स्वस्थ होने के लिए दैनिक जागरण की ओर से सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सुबह के 11 बजे शहर से गांव तक के लोग दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करें। दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। सभी लोग उस दिन कोरोना से जिदगी हार चुके लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे। आलोक कुमार मेहता विधायक, उजियारपुर। फोटो : 13 एसएएम 16

सर्व धर्म प्रार्थना एक ऐसा मौका है जब हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है। जिन्होंने इस संकट में अपनी जान गंवा दी है। शायद ही कोई ऐसा गांव या मोहल्ला होगा। जहां कोई-ना-कोई इस दौर में मौत के आगोश में नहीं समा गया। कई लोगों के तो पार्थिव शरीर भी उनके घर तक नहीं पहुंच पाए। स्वजन भी उनका अंतिम दर्शन नहीं कर सके। दैनिक जागरण की पहल पर जो जहां भी होंगे वहीं से दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देंगे। रणविजय साहू विधायक, मोरवा। फोटो : 13 एसएएम 17

कोरोना काल के इस भयावह दौर ने हर किसी को प्रभावित किया है। शायद ही कोई ऐसे लोग होंगे जिनके कोई ना कोई अपने उनसे बिछुड़ गए होंगे। अनेक लोग इस आपदा में अपनी जान गंवा बैठे। कई ऐसे भी रहे जिन्हें अपनों का साथ भी नहीं मिल सका। इससे समाज के हर क्षेत्र से लोग प्रभावित हुए हैं। इसका सभी को दुख है। यह मौका है हमें अपनों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का। अजय कुमार विधायक, विभूतिपुर।

chat bot
आपका साथी