नियमित उपस्थिति के साथ करें शिक्षा ग्रहण, मिलेगी कामयाबी

वीमेंस कॉलेज में सोमवार को नव नामांकित स्नातक प्रथम सत्र 2021-24 की छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह सह प्रेरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें छात्राओं के बीच महाविद्यालय की मार्गदर्शिका कैंपस पत्रिका का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:37 PM (IST)
नियमित उपस्थिति के साथ करें शिक्षा ग्रहण, मिलेगी कामयाबी
नियमित उपस्थिति के साथ करें शिक्षा ग्रहण, मिलेगी कामयाबी

समस्तीपुर । वीमेंस कॉलेज में सोमवार को नव नामांकित स्नातक प्रथम सत्र 2021-24 की छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह सह प्रेरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें छात्राओं के बीच महाविद्यालय की मार्गदर्शिका कैंपस पत्रिका का वितरण किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो. सुनीता सिन्हा ने छात्राओं से नियमित रूप से वर्ग में अनुशासित होकर उपस्थित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में एक से बढ़कर एक शिक्षक हैं, उनसे शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करना है। कार्यक्रम के संयोजक डा. विजय कुमार गुप्ता ने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों, महाविद्यालय में मौजूद छात्राओं की मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना परिचय देते हुए जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया। पार्ट द्वितीय एवं तृतीय की छात्राओं में निष्ठा, नेहा आदि ने गाना गाकर नए छात्राओं का स्वागत किया। मौके पर प्रो. शिउली भट्टाचार्या, प्रो. अरुण कुमार कर्ण, डा. रीता चौहान, नीतिका सिंह, डा. प्रियंका लाल, डा. आकांक्षा उपाध्याय, डा. पूजा अग्रवाल, डा. सुरेश साह, डा. नेहा जायसवाल, फरहत जबीन, डा. रिकी कुमारी, डा. कविता वर्मा, सुप्रिया कुमारी, डा. रेखा कुमारी, डा. सोनी कुमारी, डा. खुशबू कुमारी सिंह, डा. स्नेहलता, डा. पुष्कर कुमार, डा. अरुण कुमार, विद्या, डॉ. सगुफ्ता यास्मीन, डा. मीना कुमारी ब्रह्ममानी, डा. स्मिता कुमारी डा. स्वीटी दर्शन, डा. कुमारी माधवी, राधा कुमारी, सुशेन कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शीला सिन्हा ने किया।

chat bot
आपका साथी