वैशाली पुलिस ने की छापेमारी, एक बाइक समेत दो संदिग्ध गिरफ्तार

समस्तीपुर। मोरवा के हलई ओपी क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत के बांगर गाछी में माओवादियों की आशंका पर वैशाली पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में एक बाइक सहित दो संदिग्ध के गिरफ्तार होने की जानकारी मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 10:50 PM (IST)
वैशाली पुलिस ने की छापेमारी, एक बाइक समेत दो संदिग्ध गिरफ्तार
वैशाली पुलिस ने की छापेमारी, एक बाइक समेत दो संदिग्ध गिरफ्तार

समस्तीपुर। मोरवा के हलई ओपी क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत के बांगर गाछी में माओवादियों की आशंका पर वैशाली पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में एक बाइक सहित दो संदिग्ध के गिरफ्तार होने की जानकारी मिली है। पुलिस को देखते ही तीन संदिग्ध वैशाली जिला की ओर फरार हो गए हैं। समाचार प्रेषण तक पुलिस कार्रवाई जारी है। वैसे पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने ऐसी किसी भी छापेमारी और पुलिस फायरिग से इंकार किया है। ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार किसी नक्सली के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने यहां दबिश दी। इस कारण पुलिस को कई राउंड फायरिग भी करनी पड़ी है। पुलिस की सक्रियता से बाइक सहित दो संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी बताई जा रही है। विदित हो कि वैशाली पुलिस को बांगर गाछी में पांच नक्सली के मौजूद होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस ,जंदाहा थाना पुलिस एवं पटना के एसटीएफ जवानों के साथ शुक्रवार की शाम बांगर गाछी को घेर लिया। पुलिस को देखते ही सारे लोग भागने लगे। धर-पकड़ में पुलिस को कई राउंड फायरिग करनी पड़ी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण एक बाइक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार गिरफ्तार दोनो युवक वैशाली जिला के जंदाहा थाना अंतर्गत बुचौली गांव के बताए जा रहे हैं। जबकि तीन युवक वैशाली जिला की सीमा में फरार हो गए। पटना के एसटीएफ जवान एवं जंदाहा पुलिस के साथ पुलिस कार्रवाई जारी है। हलई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार जंदाहा थाना या वैशाली पुलिस के द्वारा अब तक हलई पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी