सरायरंजन में 360 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

समस्तीपुर। सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को चार अलग-अलग पंचायतों में कोरोनारोधी टीकाकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:09 PM (IST)
सरायरंजन में 360 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका
सरायरंजन में 360 लोगों को दिया गया कोरोनारोधी टीका

समस्तीपुर। सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को चार अलग-अलग पंचायतों में कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 18 से 44 तथा 45 से अधिक उम्र के 360 लोगों को टीका दिया गया। इस संबंध में नोडल पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड के भगवतपुर, गंगसारा, झखड़ा एवं सीएचसी सरायरंजन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने निशुल्क टीकाकरण का लाभ उठाया। फिर भी कई लोगों को टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियां है, जिन्हें निकालने की जरूरत है। बिना टीका लिए कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बच नहीं सकता है। अगर हम चाहते हैं कि कोरोना वायरस अपने देश से पूरी तरह खत्म हो जाए तो हर नागरिक को टीका लेना ही होगा। उन्होंने टीका लेने आए सभी लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की सलाह दी। मौके पर एएनएम रेणु कुमारी, निधि कुमारी, अर्चना कुमारी ,पिकी कुमारी ,प्रतिभा वाला, निवेदिता कुमारी ,नीलू कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद रहे। उजियारपुर के हरेक व्यक्ति का होगा टीकाकरण उजियारपुर। कोविड-19 के खतरनाक वायरस से बचाव तथा संभावित तीसरी लहर से लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक सहयोग से स्वास्थ्य विभाग प्रखंड के हरेक व्यक्ति को टीका लगाने की तैयारी का रोडमैप तैयार किया है। इसकी शुरुआत प्रखंड के चैता दक्षिणी तथा परोरिया पंचायत से करने की तैयारी की गई है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी 18 वर्ष से उपर के सभी महिला और पुरुषों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी आदि विभाग से जुड़े लोगों के सहयोग से यह अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत प्रखंड के चैता दक्षिणी तथा परोरिया पंचायत से की जायेगी। कोरोना टीकाकरण को लेकर हुई समीक्षा कल्याणपुर। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकोष्ठ में कोविड-19 को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बिदुओं पर समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका के प्रखंड पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केयर इंडिया के अनिल कुमार, यूनिसेफ के शंकर सुमन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी