चार हथियार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सरगना की तलाश जारी

समस्तीपुर। रोसड़ा पुलिस ने अलग-अलग छापामारी कर चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 11:06 PM (IST)
चार हथियार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सरगना की तलाश जारी
चार हथियार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सरगना की तलाश जारी

समस्तीपुर। रोसड़ा पुलिस ने अलग-अलग छापामारी कर चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल एवं कट्टा तथा दो जिदा कारतूस भी बरामद किया गया है। वहीं अपराधियों का 3 मोबाइल भी पुलिस जब्त कर पड़ताल कर रही है। हालांकि पुलिस ने प्रथम ²ष्टया तस्कर गिरोह से जुड़े रहने की आशंका जताते हुए पड़ताल जारी रहने की बात कही है। रविवार को रोसड़ा थाना पर इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को थाना के कर्पूरी चौक बंडीहा से एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान रोसड़ा शहर के बड़ी दुर्गा स्थान निवासी शंकर महतो के पुत्र विकास उर्फ बद्री के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी एवं निशानदेही पर थाना के मिर्जापुर से पुलिस ने दुर्गा स्थान मिश्र टोला के उदय कांत मिश्र का पुत्र भवेश कुमार उर्फ कन्हैया मिश्र को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पॉकेट से भी .315 का जिदा कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया गया। फिर भवेश के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने सोनूपुर गांव में छापामारी कर स्व. जयराम मिश्र के पुत्र गुड्डू कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया। उसके पास से भी एक लोडेड देसी कट्टा जब्त किया गया। इन तीनों से पूछताछ के क्रम में पुलिस ने सीमावर्ती बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना अंतर्गत मूसेपुर गांव से राजीव कुमार राय का पुत्र शिवम कुमार राय उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल खंगालने पर पिस्टल कार्रबाईन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के हथियारों के साथ अपराधियों का फोटो मिला है। पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद की अगुवाई में पदाधिकारियों की टीम गठित करना बताते हुए कहा कि उसमें पुअनि हारून रशीद खान एवं सअनि महेश पासवान तथा राजीव रंजन को सशस्त्र बल के साथ शामिल किया गया था। उक्त टीम द्वारा लगातार छापामारी कर उपलब्धि प्राप्त की गई है। बेगूसराय का है सरगना, तलाश जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन हथियार तस्करों का तार बेगूसराय से जुड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों का सरगना भी उक्त जिला का ही रहने वाला है। उसी के माध्यम से रोसड़ा क्षेत्र में भी आ‌र्म्स की सप्लाई की जाती है। जानकारी के अनुसार पुलिस को उक्त सरगना की भनक अवश्य लग गई है और लगातार दबोचने का प्रयास भी जारी है। चर्चाओं की मानें तो तस्कर गिरोह द्वारा बेरोजगार किशोर युवाओं को अपना शिकार बनाया जाता है। पैसों का लोभ देकर अपने अवैध धंधे में उन्हें शामिल कर आ‌र्म्स को एक से दूसरे जगह भेजने का काम किया जा रहा है। बताते चलें कि महज 10 दिन पूर्व 24 जून को रोसड़ा के भटंडी गांव में भी लोगों ने एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जेल भेजे गए राजू दास का पुत्र राजेश द्वारा अपनी पुरानी बाइक बेच कर उक्त आ‌र्म्स खरीदने की चर्चा थी । स्पष्ट है कि शहर से लेकर गांव तक धीरे-धीरे हथियार तस्करी का यह व्यवसाय फलने फूलने लगा है। मानव तस्करी में भी जेल जा चुका है विकास उर्फ बद्री

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहना बताया है। शहर के शंकर महतो का पुत्र विकास और बद्री मानव तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। चार नाबालिग लड़की के साथ रोसड़ा में ही उसे गिरफ्तार किया गया था। महिला थाना समस्तीपुर में उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था। वही भवेश कुमार उर्फ कन्हैया मिश्र को भी पूर्व में आ‌र्म्स एक्ट के मामले में ही जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं गढ़पुरा का शिवम राय अवैध शराब एवं अन्य मामले में जेल जा चुका है। डीएसपी ने कहा कि सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी